न टायर्ड हूं न रिटायर्ड, मैं तो फायर हूं, भतीजे अजीत पवार पर शरद पवार का पलटवार

शरद पवार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की लाइनों से अजित पवार पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि न तो वो टायर्ड हैं और न रिटायर्ड। वह तो फायर हैं।

Updated: Jul 08, 2023, 07:29 PM IST

मुंबई। महाराष्‍ट्र में एनसीपी में बगावत के बाद शरद पवार अपनी अब पार्टी को बचाने के लिए मैदान में उतर आए हैं। शरद पवार ने शनिवार को नासिक में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर महाराष्‍ट्र के राजनीतिक हालात और अपनी उम्र को लेकर बेबाकी से अपनी राय रखी। शरद पवार ने अपनी उम्र को लेकर भतीजे अजीत पवार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं न थका हूं, ना रिटायर हूं। मैं तो फायर हूं।

शरद पवार ने अजीत पवार पर निशाना साधते हुए कहा, 'वे कौन होते हैं मुझे सेवानिवृत्त होने की सलाह देने वाले। मैं अब भी काम कर सकता हूं। क्या आप जानते हैं कि मोरारजी देसाई किस उम्र में प्रधानमंत्री बने थे? मैं प्रधानमंत्री या मंत्री नहीं बनना चाहता, केवल लोगों की सेवा करना चाहता हूं।' उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शब्दों को दोहराते हुए कहा, 'न टायर्ड हूं, न रिटायर्ड हूं (न थका हूं, न सेवानिवृत्त हुआ हूं)।'

शरद पवार ने प्रफुल्‍ल पटेल पर निशाना साधते हुए कहा, 'पटेल ने कहा कि यह पार्टी अवैध है। आप इसी पार्टी के जरिये संसद में थे। आपको कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में हस्ताक्षरित किया गया। जो कुछ भी हुआ वह वरिष्ठ लोगों के हस्ताक्षर से हुआ है। यह कहना ठीक नहीं है कि सम्मेलन में जो हुआ वह गैरकानूनी है। मुझे सर्वसम्मति से चुना गया था और वो खुद प्रफुल्ल पटेल ने प्रस्तावित किया था।'

शरद पवार इस दौरान बीजेपी पर भी खूब बरसे। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी ने विपक्षी पार्टी को कमजोर करने की कोशिश की है। उन्‍होंने कहा कि पुराने नेताओं की राजनीति को देखा है, लेकिन किसी ने विपक्ष की आवाज को दबाने का काम नहीं किया। उन्‍होंने कहा कि मैं राजनीति में किसी को दुश्मन नहीं मानता हूं, मैं वैचारिक विरोधी हूं। इसके साथ ही उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के साथ आने की अटकलों पर शरद पवार ने कहा कि राज और उद्धव साथ आएंगे तो खुशी होगी।

शरद पवार ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि, 'मुझे देश की एक तस्वीर दिख रही है। पूरे देश का नक्शा रखें। केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, पंजाब, आंध्र प्रदेश, गोवा में ऐसा नहीं था और महाराष्ट्र में क्या हुआ, यह जानते हुए भी विधायक तोड़कर सत्ता में आए। राजस्थान, पंजाब, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार में बीजेपी नहीं है। इस तस्वीर में 80 प्रतिशत में बीजेपी नहीं है, इसलिए हर हाल में सत्ता लाने की कोशिश करें।'

उधर, सुप्रिया सुले ने शरद पवार की तस्‍वीर के साथ एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्‍होंने लिखा, 'भाग गए रणछोड़ सभी, देख अभी तक खड़ा हूं मैं। ना थका हूं ना हारा हूं, रण में अटल तक खड़ा हूं मैं।'