Mamata Banerjee: बीजेपी मुझे गिरफ्तार करके दिखाए, मैं जेल से चुनाव जीत लूंगी

ममता बनर्जी ने कहा कि अमित शाह ने खाना खाया तो आदिवासी के घर में था, लेकिन मंगवाया फाइव स्टार होटल से गया था

Updated: Nov 25, 2020, 09:02 PM IST

Photo Courtesy : Times Of India
Photo Courtesy : Times Of India

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनावी आहट होते ही बीजेपी और राज्य की तृणमूल कांग्रेस के बीच छींटाकशी का दौर शुरू हो चुका है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को बाँकुड़ा में आयोजित अपनी रैली में कहा कि अगर बीजेपी में दम है तो उन्हें गिरफ्तार कर के दिखाए। वे जेल से ही चुनाव जीत लेंगी। ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने लालू प्रसाद यादव को भी जेल में रखा। लेकिन क्या हुआ, बिहार में बीजेपी को धोखे से सरकार बनानी पड़ी।  

अमित शाह ने आदिवासी के घर खाना खाने का ढोंग किया : ममता 
कुछ दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर आए थे। यहाँ पर उन्होंने माटुंगा नामक आदिवासी समुदाय से आने वाले एक व्यक्ति के घर खाना खाया था। ममता बनर्जी ने अमित शाह के ऊपर ढोंग रचने का आरोप लगाया। ममता बनर्जी ने कहा कि अमित शाह ने खाना भले ही आदिवासी के घर खाया लेकिन उनका खाना फाइव स्टार होटल से लाया गया था। जबकि उनका खाना भी एक ब्राह्मण रसोइये ( कुक ) ने बनाया था। ममता बनर्जी ने कहा कि अमित शाह ने ऐसा कर के आदिवासियों को ठगने का काम किया है।  

कुछ बाहरी लोग लड्डू दिखाने आए थे, लेफ्ट के साथ काम कर रही है बीजेपी : ममता 

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि कुछ बाहरी लोग दिल्ली से यहाँ लड्डू दिखाने आए थे। लेकिन ऐसे लोग उसी समय दिखाई पड़ते हैं जब चुनाव का समय आता है। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि इस समय बीजेपी और लेफ्ट दोनों ही एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। ममता ने कहा कि लेकिन मैं उन लोगों से यह कह देना चाहती हूँ कि उनका कोई चांस नहीं है।  

केंद्र सरकार पर भी बोला हमला 
ममता बनर्जी ने बुधवार को केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार ने ज़रूरत पड़ने पर राज्य की कोई सहायता नहीं की। ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र की ओर से कोई मदद नहीं दी जा रही है, सिर्फ बंगाल से टैक्स लिया जा रहा है और ऐसे बर्ताव किया जा रहा है जैसे ये पैसा उनका ही हो। ममता ने कहा कि मैंने कई बार केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी लेकिन केंद्र से ममता बनर्जी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि आज देश में 40 फीसदी से ज़्यादा बेरोज़गारी दर पहुँच गई है लेकिन बीजेपी के नेता कहते हैं कि गौमूत्र का सेवन करो, इससे कोरोना नहीं होगा।  

ममता बनर्जी ने केंद्र द्वारा लाए गए कृषि विधेयकों की भी जमकर आलोचना की। ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों की ज़मीन हड़पने का काम किया जा रहा है। ममता बनर्जी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर वे लोग ( बीजेपी ) आपको पैसा दें तो ले लेना लेकिन वोट हमें ( तृणमूल कांग्रेस ) को देना।