Corona Vaccine: भारत में साल के अंत में आ सकती है वैक्सीन
Corona Updates: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि सब कुछ ठीक रहा तो भारत में इस साल के आखिर तक में उपलब्ध होगी कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली।भारत में कोरोना का आँकड़ा तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। इससे बचाव के लोग इसकी वैक्सीन का इंतज़ार कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो भारत इस साल के आखिर तक कोरोना वैक्सीन हासिल कर लेगा।
नई दिल्ली में कोरोना वैक्सीन के बारे में पूछे गए सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि पूरी दुनिया में कोरोना वैक्सीन पर काम हो रहा है, भारत में भी छह कोरोना वैक्सीन का ट्रायल जारी है। इनमें से तीन अंतिम चरण में हैं। यदि सब कुछ ठीक रहा तो देश में इस साल के अंत तक कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी।
कब तक आएगी #कोरोना की #vaccine ?
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) August 22, 2020
पत्रकारों के इस सवाल पर मैंने उम्मीद जताई कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो भारत इस साल के आखिर तक #coronavaccine हासिल कर लेगा। @MoHFW_INDIA @CSIR_IND @NDRFHQ pic.twitter.com/zqAxftKUdt
उन्होंने कहा है कि कोरोना के खिलाफ़ भारत मज़बूती से लड़ाई लड़ रहा है। 135 करोड़ की आब़ादी के बावज़ूद हम अपने नागरिकों को काफ़ी हद तक सुरक्षित रख पाने में सफ़ल रहे हैं। देश में कोरोना के मरीज़ अब तेज़ी से ठीक हो रहे हैं और हमारा राष्ट्रीय रिकवरी रेट 75% के करीब पहुंच चुका है, जबकि मृत्यु दर पूरे विश्व में सबसे कम 1.87% है।