रिश्वत की सूची लेकर जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीण, सहायक सचिव के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
ग्रामीण अपने साथ सहायक सचिव को दी गई रिश्वत की सूची लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक हितग्राही से पीएम आवास के नाम पर 5000 से 25000 तक की राशि ली गई है।

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले की बहू खेड़ी पंचायत के ग्रामीणों ने जिले की बहू खेड़ी पंचायत के ग्रामीणों ने सहायक सचिव पर कुटीर दिलाने के लिए रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर शिकायत की। ग्रामीण अपने साथ सहायक सचिव को दी गई रिश्वत की सूची लेकर पहुंचे थे।
बहू खेड़ी पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि सहायक सचिव रामपाल मीना द्वारा पीएम आवास योजना के संबंध में लाभ दिलवाने के लिए प्रत्येक हितग्राही से 5000 से लेकर 25000 तक की राशि ली गई है। इसके बाद भी अभी तक पीएम आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें: सीधी में लेडी कॉन्स्टेबल की बेहरमी से हत्या, खाना नहीं बनाने पर पति ने बेसबॉल बैट पीट-पीटकर मार डाला
ग्रामीणों ने कहा, 'जब उनसे कहा गया कि जो राशि ली गई है उसे वापस करें, तो उन्होंने कहा कि मैंने चांचौड़ा पैसे दे रखे हैं। जल्दी है तो जहां जाना चाहते हैं वहां शिकायत कर दें।' ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में शासन के द्वारा जो सर्वे कराया गया था, उसमे भी प्रत्येक हितग्राहियों से 500 से लेकर 2000 रुपए की राशि वसूली गयी है। उसके वाद सूची में नाम जोड़ा गया है।
ग्रामीणों के अनुसार वर्ष 2017-18 में जो आवास बने थे वे सिर्फ कागजों में कंप्लीट है लेकिन मौके पर कोई मकान नहीं बनाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में वर्षों से करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हो रहा है और भोले-भाले लोगों को चूना लगाया गया। मजदूरी के पैसे और अन्य लाभ हितग्राहियों के बजाय कर्मचारियों या उनके परिजनों के खाते में जमा कर लिए गए। ग्रामीणों ने जनसुनवाई में आवेदन देकर सहायक सचिव के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की है।