दुनिया में फैल रहा इंडियन CEO वायरस, नहीं है कोई टीका, पराग के ट्विटर CEO बनने पर बोले आंनद महिंद्रा
दुनियाभर में ट्विटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल के चर्चे, टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क ने कहा कि भारतीय टैलेंट से अमेरिका को बहुत फायदा हुआ, स्ट्राइप के सीईओ बोले- टेक जगत में भारतीयों की अभूतपूर्व सफलता

नई दिल्ली। भारतीय मूल के पराग अग्रवाल दुनिया के सबसे बड़े माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सीईओ बन गए हैं। ट्विटर सीईओ बनने के बाद भारत के लोग तो पराग पर गर्व कर ही रहे हैं, साथ ही भारतीय टैलेंट की भी दुनियाभर में चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर पराग की नियुक्ति को लेकर दिग्गज हस्तियों ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है। आनंद महिंद्रा ने तो यहां तक कह दिया है कि दुनिया में इंडियन सीईओ वायरस फैल रहा है, जिसका कोई टीका नहीं है।
दरअसल, स्ट्राइप कंपनी के CEO और को-फाउंडर पैट्रिक कोलिसन के ट्वीट के बाद मजेदार कमेंट्स का सिलसिला चल पड़ा है। पैट्रिक ने पराग को बधाई देते हुए लिखा था कि, 'गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एडोब, आईबीएम, पालो आल्टो, नेटवर्क्स और अब ट्विटर के CEO भारत में ही पले-बढ़े हैं। तकनीक जगत में भारतीयों की आश्चर्यजनक सफलता और अमेरिकियों द्वारा अप्रवासियों को अवसर देते देखना अद्भुत है। बधाई हो पराग।'
USA benefits greatly from Indian talent!
— Elon Musk (@elonmusk) November 29, 2021
इस पर कमेंट करते हुए दुनिया के मशहूर कारोबारी टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क ने लिखा है कि भारतीय टैलेंट से अमेरिका को काफी फायदा हुआ है। उधर पैट्रिक का ट्वीट वायरल होने के बाद भारत के दिग्गज कारोबारी व महिंद्रा के सीईओ आनंद महिंद्रा लिखते हैं कि, 'यह एक ऐसी महामारी है जिसके बारे में हमें बताते हुए खुशी और गर्व हो रहा है कि इसकी उत्पत्ति भारत में हुई है। यह भारतीय सीईओ वायरस है। इसका कोई टीका नहीं है।'
This is one pandemic that we are happy & proud to say originated in India. It’s the Indian CEO Virus… No vaccine against it. https://t.co/Dl28r7nu0u
— anand mahindra (@anandmahindra) November 29, 2021
सोशल मीडिया पर कई सारे अन्य ट्वीट्स भी तेजी से वायरल हो रहे हैं। बुरी चीजों के लिए जिस तरह प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू को दोष दिया जाता है उसी तरह इसबार लोग बोल रहे हैं कि इसका क्रेडिट नेहरू को जाता है क्योंकि उन्होंने ही आईआईटी बॉम्बे व अन्य संस्थानों की नींव रखी थी और सही मायनों में वे आधुनिक भारत के शिल्पकार हैं।
. @paraga , an alumnus of @iitbombay, take over @Twitter , first & largest microblogging service in the world, from Jack Dorsey as the CEO. When Mr. Agarwal joins a league of 1000’s of Executives of Indian Expats, it’s the long term vision of @FirstPMOfIndia @ShashiTharoor pic.twitter.com/F1Ho2EqBS8
— (@VishakhCherian) November 30, 2021
यह भी पढ़ें: जैक डोरसी ने Twitter के CEO पद से दिया इस्तीफा, भारत के पराग अग्रवाल को बनाया अपना उत्तराधिकारी
बता दें कि कल ट्विटर के फाउंडर जैक डोरसी ने ऐलान किया था कि पराग अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से ट्विटर का सीईओ बनाया जता है। जैक ने पराग की तारीफ करते हुए लिखा था कि, 'पराग एक ऐसे शख्स हैं जिनसे मुझे हर दिन कुछ सीखने को मिलता है। पिछले 10 वर्षों में पराग ने बेहद शानदार काम किया है और मैं उनके व्यक्तित्व और कार्यकुशलता का कायल हूं और उनका आभारी भी। सीईओ पद के लिए काफी समय से पराग मेरे चॉइस रहे हैं। वे कितनी गहराई से कंपनी की जरूरतों को समझते हैं। कंपनी के हर बड़े फैसले जिन्होंने आज हमें इस मुकाम तक पहुंचाया उसके पीछे पराग रहे हैं। पराग ने मुझसे अच्छा काम किया। मुझे इसके लिए गर्व है।'