जल्द से जल्द वहां से निकल जाएं, सीरिया में मौजूद नागरिकों के लिए भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी

सीरिया में जारी गृह युद्ध के बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है।

Updated: Dec 07, 2024, 10:50 AM IST

नई दिल्ली। सीरिया में हर बीतते दिन के साथ हालात खराब होते जा रहे हैं। सीरिया सरकार के खिलाफ विद्रोही लगातार अलग-अलग इलाकों पर हमला कर उस इलाके को अपने कब्जे में ले रहे हैं। सीरिया में बिगड़ते हालात पर भारत सरकार भी नजर बनाए हुए है। गृह युद्ध के बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है।

सोशल मीडिया एक्स पर विदेश मंत्रालय ने पोस्ट किया कि सीरिया के हालात को देखते हुए भारतीय नागरिकों को सीरिया की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है, जब तक इस बारे में फिर से सूचना नहीं दी जाती। सीरिया में रह रहे भारतीय नागरिकों को सलाह है कि वो भारतीय दूतावास के संपर्क में रहे। दमिश्क में भारतीय दूतावास की इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर +963993385793 पर संपर्क किया जा सकता है।

भारत सरकार ने कहा है कि अभी जो लोग सीरिया में हैं वो जल्द से जल्द वहां से लौटने की कोशिश करें और जब तक ऐसा नहीं हो पाता अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें। नई दिल्ली की तत्काल अधिसूचना में कहा गया है कि 'जो लोग जा सकते हैं, उन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से (सीरिया) छोड़ने की सलाह दी जाती है।' जो लोग नहीं जा सकते, उनके लिए एडवाइजरी में कहा गया है कि वे अपनी सुरक्षा के बारे में ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें और अपनी गतिविधियों को कम करें।

यह भी पढ़ें: किसानों ने सरकार को दिया 24 घंटे का वक्‍त, राहुल गांधी बोले- अन्नदाताओं पर आंसू गैस के गोले दागना निंदनीय

दरअसल, सीरिया में पिछले एक हफ्ते में हयात तहरीर अल शाम नाम के विद्रोही संगठन ने मोर्चा खोल रका है। वह राष्ट्रपति बशर अल असद को सत्ता से हटाकर अपना कब्जा जमाना चाहता है। इसी कड़ी में वह लगातार हमले कर सीरिया के शहरों पर कब्जा करता जा रहा है। विद्रोहियों ने सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर अलप्पो पर 30 नवंबर 2024 को ही कब्जा कर लिया था। इसके बाद यह दक्षिण में हामा प्रांत की ओर बढ़ चुके हैं।

बताया जा रहा है कि उत्तरी और सेंट्रल हामा के 4 कस्बों पर विद्रोहियों ने कब्जा भी कर लिया है। यह विद्रोही अपने मिशन को पूरा करने के लिए आम लोगों की हत्याएं कर रहे हैं। अपने शुरुआती हमले में ही विद्रोहियों ने बड़ा नरसंहार करते हुए एक ही हमले में 300 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।