Bag on wheels: रेलवे पहली बार शुरू कर रहा है ‘बैग्स ऑन व्हील्स’ सर्विस
दिल्ली के 5 स्टेशनों के अलावा गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी मिलेगी यह नई सेवा, निजी एजेंसी घर से ट्रेन की सीट तक पहुंचाएगी सामान, लेकिन कहीं यह सेवा स्टेशन पर सामान ढोने वाले मेहनतकश की रोजी-रोटी तो नहीं छीनेगी

यात्रा के समय अक्सर घर से ट्रेन तक लगेज पहुंचाने की चिंता रहती है। भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की इसी चिंता को खत्म करने का काम कर रहा है। यात्रियों के बैग और सूटकेस घर से स्टेशन और स्टेशन से घर तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए पहली बार ‘बैग्स ऑन व्हील्स’ सर्विस की शुरूआत की जा रही है। कहा जा रहा है कि इससे यात्रियों को भारी सामान लेकर चलने में परेशान नहीं होना पड़ेगा। वे यात्रा से पहले ही ‘बैग्स ऑन व्हील्स’ मोबाइल ऐप से बुकिंग करा सकेंगे। जिसके बाद सामान घर से ट्रेन और ट्रेन से घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। यह काम रेलवे द्वारा तय किए निजी ठेकेदार द्वारा किया जाएगा।
उत्तर रेलवे ने इस सर्विस के लिए एक निजी एजेंसी को टेंडर दे भी दिया है। रेलवे ने दावा किया है कि जल्द ही यह सेवा शुरू होगी। जिससे यात्रियों के घर से उनकी ट्रेन तक लगेज लाने-पहुंचाने की सुविधा मिलेगी। रेलवे फिलहाल इस सर्विस की शुरुआत नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली के पांच रेलवे स्टेशनों, गाजियाबाद और गुरुग्राम से कर रहा है। बैग्स ऑन व्हील्स सेवा रेलवे के लिए कमाई का एक नया जरिया बनेगी। लेकिन इस सेवा को लेकर एक बड़ा सवाल भी है। और वो ये क्या रेलवे की कमाई का ये जरिया कहीं स्टेशनों पर सामान ढोने वाले उन मेहनतकश लोगों की रोजी-रोटी छीनने का जरिया तो नहीं बन जाएगा, जिन्हें लॉकडाउन के कारण वैसे भी भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा है?