सोपोर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, लश्कर के टॉप कमांडर समेत तीन दहशतगर्द ढेर

लश्कर ए तैयबा का कुख्यात दहशतगर्द मुद्दसिर पंडित को सुरक्षाबलों ने रविवार देर रात चले एनकाउंटर में मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

Publish: Jun 21, 2021, 05:00 AM IST

Photo Courtesy: Aajtak
Photo Courtesy: Aajtak

सोपोर। जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर इलाके में रातभर सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ चली। इस दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। खबर है कि रातभर चले इस मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा का टॉप कमांडर मुद्दसिर पंडित मारा गया है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 2 अन्य दहशतगर्दों को भी मार गिराया है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने इस बात की पुष्टि की है। उन्‍होंने बताया कि सोपोर में हुए एनकाउंटर में मारा गया लश्‍कर का आतंकी मुदसिर पंडित तीन पुलिसवालों, दो नेताओं और दो नागरिकों की हत्‍या में शामिल था। पंडित के नाम 10 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इस एनकाउंटर में एक पाकिस्तानी आतंकी भी मारा गया है, जिसकी पहचान असरार उर्फ अब्‍दुल्‍ला के रूप में हुई है। अब्दुल्ला कश्‍मीर में साल 2018 से सक्रिय था।' 

पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि यह मुठभेड़ उत्तर कश्मीर जिले के सोपोर के गुंड ब्राथ इलाके में रविवार रात शुरू हुई थी। इलाके में पंडित समेत कम से कम तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने यहां घेराबंदी करके तलाश अभियान चलाया था। यह सेना, सीआरपीएफ और जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस का संयुक्‍त अभियान था।