जावेद अख्तर ने किया कंगना पर मानहानि का मुकदमा, एक्ट्रेस ने लगाया था ऋतिक मामले में धमकाने का आरोप

Kangana Ranaut: जावेद अख्तर ने मुझसे कहा कि माफी मांगो वरना तुम्हें जेल में डलवा देंगे, मुंबई पुलिस ने कंगना को समन भेजकर 10 नवंबर तक हाजिर होने को कहा है

Updated: Nov 04, 2020, 02:53 AM IST

Photo Courtesy : Navodaya times
Photo Courtesy : Navodaya times

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। कंगना पर आरोप है कि उन्होंने जावेद पर धमकाने का झूठा आरोप लगाया है। मामले में मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को समन भेजकर 10 नवंबर तक हाजिर होने को कहा है। 

बॉलीवुड की खबरों पर नजर रखने वाली वेबसाइट स्पॉटबॉय के मुताबिक, 'जावेद साहब काफी सहनशील स्वभाव के हैं, लेकिन ये सब चीजें काफी समय से चल रही थीं। इसके खिलाफ एक्शन लेना जरूरी हो गया था। जावेद साहब इस लंबी लड़ाई के लिए तैयार हैं। कोर्ट के बाहर किसी भी समझौते के लिए जावेद साहब तैयार नहीं हैं।'

और पढ़ें: कंगना के खिलाफ कर्नाटक में केस दर्ज, किसानों को आतंकवादी कहने का मामला

दरअसल, कुछ दिनों पहले कंगना की बहन रंगोली ने ट्वीट कर कहा था कि, 'जावेद अख्तर जी ने कंगना को घर बुलाया और धमकी दी कि वे रितिक रोशन से माफी मांग लें। महेश भट्ट ने कंगना पर चप्पल फेंकी थी, क्योंकि उसने भट्ट की फिल्म में सुसाइड बॉम्बर की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया था। वे प्रधानमंत्री को फासीवादी कहते हैं....चाचाजी आप दोनों क्या हो?'

अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी खुद ऋतिक और अपने रिलेशनशिप के बारे में बातें करते हुए बताया था कि, 'जावेद अख्तर ने मुझे अपने घर बुलाया था और कहा था कि राकेश रोशन और परिवार बड़े लोग हैं। अगर तुम उनसे माफी नहीं मांगती हो तो तुम कहीं नहीं जा सकोगी। वे तुम्हें जेल में डलवा देंगे और तुम्हारे पास खुद को नुकसान पहुंचाने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा। तुम सुसाइड तक का सोच सकती हो। इस दौरान वह मुझपर चिल्ला रहे थे और मैं कंपकंपा रही थी।'

और पढ़ें: कंगना पर हुई एक और FIR तो क्यों किया आमिर खान पर तंज

पिछले 1 महीने में 3 एफआईआर हुए दर्ज

बता दें कि पिछले 1 महीने के दौरान कंगना के खिलाफ तीन मुकदमें दर्ज किए गए हैं। इससे पहले बांद्रा की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने के आरोप में कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। वहीं बीते दिनों किसानों के आंदोलन को लेकर विवादित टिप्पणी करने पर कोर्ट के आदेश के बाद कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है।