Jharkhand Minister Dies: झारखंड के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का निधन, कोरोना संक्रमण के बाद निगेटिव आ गई थी रिपोर्ट, लेकिन बिगड़ी सेहत संभल नहीं सकी
Corona Updates: जेएमएम के कद्दावर नेता और राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन के करीबी माने जाते थे

रांची। झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का निधन हो गया है। कोरोना संक्रमण के बाद उन्हें रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। शुक्रवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी मगर उनकी बिगड़ी सेहत को संभला नहीं जा सका।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने मीडिया को बताया कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। हाजी हुसैन अंसारी जेएमएम के कद्दावर नेता थे और मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। हाजी हुसैन शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन के काफी करीबी माने जाते थे।
सरकार में मेरे साथी मंत्री आदरणीय हाजी हुसैन अंसारी साहब जी के निधन से अत्यंत आहत हूँ।हाजी साहब ने झारखण्ड आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई थी। वह सरल भाव और दृढ़ विश्वास वाले जन नेता थे।
— Hemant Soren (घर में रहें - सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) October 3, 2020
परमात्मा हाजी साहब की आत्मा को शांति प्रदान कर परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया है कि सरकार में मेरे साथी मंत्री हाजी हुसैन अंसारी साहब जी के निधन से अत्यंत आहत हूं। हाजी साहब ने झारखंड आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई थी। वह सरल भाव और दृढ़ विश्वास वाले जन नेता थे। परमात्मा हाजी साहब की आत्मा को शांति प्रदान कर परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।