कपिल सिब्बल बने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, 377 वोटों के अंतर से हासिल की फतह
वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है। सिब्बल को 1066 वोट मिले, जबकि दूसरे दावेदार सीनियर वकील प्रदीप राय को 689 वोट मिले।

नई दिल्ली। सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है। सिब्बल को 1066 वोट मिले, जबकि दूसरे दावेदार सीनियर वकील प्रदीप राय को 689 वोट मिले। निवर्तमान अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. आदिश सी अग्रवाल तो तीसरे नंबर पर रहे। उन्हें महज 296 वोट मिले हैं।
यह चौथी बार होगा जब सिब्बल एससीबीए के अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे। सिब्बल को पहले तीन बार एससीबीए अध्यक्ष के रूप में चुना गया था। आखिरी बार तेईस साल पहले 2001 में वह अध्यक्ष बने थे। इससे पहले वह 1995-96 और 1997-98 के दौरान अध्यक्ष थे।
कपिल सिब्बल ने 8 मई को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी। हार्वर्ड लॉ स्कूल से स्नातक कपिल सिब्बल 1989-90 के दौरान भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल थे। उन्हें 1983 में वरिष्ठ वकील के रूप में नामित किया गया था। 1995 और 2002 के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने तीन बार एससीबीए अध्यक्ष के रूप में काम किया।
सिब्बल के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने जाने पर कांग्रेस नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सिब्बल की जीत को उदारवादी और लोकतांत्रिक ताकतों की जीत करार देते हुए कहा कि यह देश में बहुत जल्द होने जा रहे बड़े परिवर्तन का ‘‘ट्रेलर'' है।