Loksabha Elections 2024: 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 फेज में वोटिंग, 4 जून को जारी होंगे नतीजे
देश में आज चुनावी बिगुल बज गया है, लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। शनिवार को चुनाव आयोग ने चुनावी शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि लोकसभा की 543 सीटों पर 7 फेज में चुनाव होंगे। वहीं, चुनाव नतीजे 4 जून को आएंगे। चुनाव की घोषणा के साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।
चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक 19 अप्रैल को पहले फेज कि वोटिंग होगी। दूसरे फेज की वोटिंग 26 अप्रैल को, तीसरे फेज की पोलिंग 7 मई को, चौथे फेज की पोलिंग 13 मई को, पांचवें फेज की 30 मई को, छठे फेज की 25 मई को और सातवें फेज की वोटिंग 1 जून को होगी। वहीं, देशभर में एक साथ ही नतीजे जारी होंगे।
मध्य प्रदेश की बात करें तो राज्य की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा में होगी। दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में होगी। तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में होगी। जबकि चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन और खंडवा में होगी।
लोकसभा चुनाव के साथ ही चार राज्यों आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनावों की भी तारीख जारी कर दी गई है। आंध्र प्रदेश में 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा। 13 मई को वोटिंग होगी। अरुणाचल 20 मार्च नोटिफिकेशन, 19 अप्रैल को वोटिंग। सिक्किम 19 मार्च नोटिफिकेशन, 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। ओडिशा में दो फेज में चुनाव होंगे। पहले फेज का नोटिफिकेशन 29 अप्रैल और दूसरे फेस का 7 मई को जारी होगी। वोटिंग 25 मई और 1 जून को होगी।
विज्ञान भवन में प्रेस को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि ये ऐतिहासिक मौका है। दुनिया के सबसे बड़े और सबसे जीवंत लोकतंत्र के रूप में भारत पर सभी का ध्यान केंद्रित रहता है। देश के सभी हिस्से इसमें शामिल होते हैं। चुनाव का पर्व-देश का गर्व। सभी वोटर्स भी तैयार हो जाएं।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में लगभग 96.8 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं। 49.7 करोड़ मेल, 47 करोड़ फीमेल हैं। इनमें 1.82 करोड़ ऐसे मतदाता हैं, जो पहली बार वोट देंगे। 18-29 साल के 19.74 करोड़ वोटर्स हैं। 88.4 लाख लोग दिव्यांग मतदाता हैं। 82 लाख लोग 85 साल से ऊपर हैं। 2.18 लाख 100 साल से ज्यादा उम्र के हैं। वहीं, 48 हजार ट्रांसजेंडर्स हैं। मतदान के लिए 10 लाख से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।