मध्य प्रदेश में 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित, 90 फीसदी से अधिक बच्चे हुए उत्तीर्ण

मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं का परिणाम शुक्रवार दोपहर 1 बजे घोषित कर दिया गया है। इस वर्ष कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 92.70 प्रतिशत रहा, वहीं कक्षा 8वीं का परिणाम 90.02 प्रतिशत रहा।

Updated: Mar 28, 2025, 05:15 PM IST

Photo courtesy:  Navbharat Times
Photo courtesy: Navbharat Times

भोपाल| मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम शुक्रवार दोपहर 1 बजे घोषित कर दिया गया है। राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक हरजिंदर सिंह ने परीक्षा पोर्टल पर रिजल्ट बटन दबाकर परिणामों की घोषणा की है। इस वर्ष कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 92.70% रहा, जो पिछले वर्ष के 90.97% की तुलना में काफी अच्छा है। वहीं कक्षा 8वीं का परिणाम 90.02% रहा, जो बीते वर्ष के 87.71% से अधिक है। घोषित रिजल्ट के अनुसार दोनों कक्षाओं में बालिकाओं ने बालकों से अच्छा प्रदर्शन किया। कक्षा 5वीं में बालिकाओं का पास प्रतिशत 94.12% और बालकों का 91.38% रहा। जबकि कक्षा 8वीं में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.72% और बालकों का 88.41% दर्ज हुआ है। 

कक्षा 5वीं के नतीजों में शहडोल, चंबल, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, सागर और भोपाल जिले शीर्ष 10 में शामिल रहे। वहीं कक्षा 8वीं के परिणामों में नरसिंहपुर, अलीराजपुर, रीवा, झाबुआ, बालाघाट, अनूपपुर, सीहोर, डिंडोरी, बड़वानी और मंडला जिले टॉप 10 में शामिल रहे। छात्र -छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम राज्य शिक्षा केन्द्र की आधिकारिक वेबसाइट www.rskmp.in/result.aspx पर अपना रोल नंबर या समग्र आईडी के माध्यम से देख सकते हैं। परिणाम की लिंक QR कोड के जरिए भी उपलब्ध करवाई गई है।

यह भी पढ़ें: बिहार बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, प्रिया जायसवाल बनीं स्टेट टॉपर, 86.50 फीसदी छात्र हुए पास

रिजल्ट घोषित होने पर राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक हरजिंदर सिंह ने कहा कि इन परीक्षाओं के परिणाम प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की प्रगति को दर्शाते हैं और यह दिखाते है कि अब ये विद्यार्थी शैक्षणिक रूप से कमजोर नहीं है। असफल विद्यार्थियों के लिए जल्द ही पूरक परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें उन्हें केवल केवल उसी विषय की परीक्षा देनी होगी जिसमें वे अनुत्तीर्ण हुए हैं। 

इस वर्ष 5वीं और 8वीं की परीक्षाओं में प्रदेश के 1 लाख 12,323 शासकीय, निजी विद्यालयों और मदरसों के लगभग 23 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इनमें 95,417 स्कूल ग्रामीण और 16,906 स्कूल शहरी क्षेत्रों के हैं। कक्षा 5वीं में 11,17,961 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिनमें 8,24,598 ग्रामीण और 2,93,363 शहरी क्षेत्र के थे। वहीं कक्षा 8वीं में 11,68,866 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 8,35,736, ग्रामीण और 3,33,133 शहरी क्षेत्र के विद्यार्थी थे। 

इस बार परीक्षा की व्यवस्था को सुचारु और पारदर्शी बनाने के लिए हर जिले के लिए अलग-अलग प्रश्नपत्र तैयार किए गए थे। परीक्षा के लिए 12,623 केन्द्र बनाए गए थे, और उत्तर पुस्तिका के मूलयांकन के लिए 322 केंद्र स्थापित किए गए थे। इन केंद्रों पर मूल्यांकनकर्ता द्वारा ऐप के माध्यम से ऑनलाइन अंकों की प्रविष्टि की गई, जिसके आधार पर परिणाम घोषित किया।