Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने Dislike में भी सबको पछाड़ा

पीएम के मन की बात का सड़क-2 जैसा हाल, छात्रों का दिखा गुस्सा, सभी प्लेटफॉर्म्स पर लाइक से ज्यादा डिसलाइक हुआ मन की बात का ताज़ा एपिसोड

Updated: Sep 01, 2020, 12:02 PM IST

नई दिल्ली। JEE- NEET छात्रों का गुस्सा अब पीएम मोदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दिखने लगा है। रविवार को प्रसारित पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन कि बात को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म समेत यूट्यूब पर लाइक से अधिक डिसलाइक मिल रहे हैं। प्राइम मिनिस्टर ऑफिस (पीएमओ इंडिया), प्रेस इन्फॉर्मेशन बयूरो (पीआईबी), बीजेपी और नरेंद्र मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनलों पर छात्रों का रोष साफ देखा जा सकता है। ऐसे में अब पीएम के मन की बात कार्यक्रम की तुलना महेश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म सड़क टू से होने लगी है जिसने डिसलाइक के मामले में रिकॉर्ड स्थापित किया है।

बीजेपी के आधिकारिक यूट्यूब एकाउंट पर पीएम मोदी मन की बात विद नेशन वाले वीडियो को सोमवार दोपहर 3 बजे तक 83 हजार लोगों ने पसंद किया है। वहीं अगर नापसंद करने वालों की संख्या देखा तो इनकी संख्या 6 गुना से भी ज्यादा है। खबर लिखे जाने तक कुल 5 लाख 58 हजार लोगों ने इसे नापसंद किया है और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ताज़ा आंकड़े बता रहे हैं कि डिस्लाइक अब बढ़कर 8 लाख से ऊपर पहुंच चुका है। जबकि लाइक डेढ़ लाख भी नहीं है।

वहीं पीएमओ इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल की बात करें तो उसपर प्रसारित इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक करीब 40 हजार लोगों ने पसंद किया है वहीं नापसंद करने वालों की संख्या दोगुना से भी ज्यादा है। अबतक 91 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे नापसंद किया है।

Click: Sadak 2 ट्रेलर ने बनाया Dislike का रिकॉर्ड

मोदी के इन कार्यक्रम के कमेंट सेक्शन को देखा जाए तो इसके पीछे के कारणों का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसपर ज्यादातर कमेंट्स नीट और जेईई परीक्षाओं को रद्द करने को लेकर हैं। बीजेपी के चैनल पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया दी है कि जनता ने डिसलाइक करके अपने मन की बात बता दी है, अब 2024 में दिल की बात बताना रह गया है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जिस आदमी ने कभी पढ़ाई नहीं की, वह छात्रों का दर्द क्या समझेगा। मोदी जी हमारा साल जाया करने के लिए शुक्रिया।'

Click: Subramanian Swamy छात्र द्रौपदी, मैं विदुर, क्या मुख्यमंत्री बनेंगे कृष्ण

इस नापसंदगी का राज़ क्या है

एक अन्य यूजर ने लिखा कि मोदी ने कहा था देश नहीं बिकने दूंगा। उन्होंने देश को छोड़कर बाकी सब बेच दिया। इसके अलावा ज्यादातर कमेंट्स जेईई और नीट पोस्टपोन करने को लेकर हैं।

Click: Mann Ki Baat Highlights पीएम मोदी ने कहा खिलौना निर्माण के लिए शुरू करें स्टार्टअप

पीएमओ ने बंद किया कमेंट सेक्शन

इसी बीच यह भी कहा जा रहा है कि छात्रों के रोष को देखते हुए पीएम ऑफिस ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल से कमेंट सेक्शन हटा दिया है। कई लोग इस बारे में पोस्ट्स कर रहे हैं कि सरकार जनता की बात नहीं सुनना चाहती इसलिए कमेंट सेक्शन ऑफ कर दिया है। हालांकि इस चैनल के सभी वीडियो में कमेंट का सेक्शन ऑफ है। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह लोगों के गुस्से को देखकर बंद किया गया है या पहले से ऑफ है।