MP Election 2023: एक योजना का नाम बता दो जो मोदी सरकार गरीबों के लिए लेकर आई: राहुल गांधी

30 हजार करोड़ रुपया जीएसटी का पैसा फसल बीमा कंपनियों को मिला। ये पैसा 16 कंपनियों को मिला। ये पैसा फसल बीमा और जीएसटी का आपका था: राहुल गांधी

Updated: Nov 09, 2023, 03:13 PM IST

अशोकनगर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को MP के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने यहां अशोकनगर के नईसराय में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस नेता ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि बेरोजगारी से लड़ना है तो सबसे पहला कदम जाति जनगणना है। इस दौरान उन्होंने निजीकरण और जातिगत जनगणना को लेकर भी अपनी बात रखी, साथ ही कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वायरल वीडियो का भी जिक्र किया। राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है।

राहुल गांधी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, 'हम भारत जोड़ो यात्रा में कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर पैदल चले। इस दौरान हमने किसानों, युवाओं, माताओं-बहनों से मिला और देश बिल्कुल पास से देखा। एक युवा ने कहा- बेरोजगार हूं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। किसी ने मेडिकल की पढ़ाई की है। वे कहते थे की हम बेरोजगार हैं। आखिर देश में इतने लोग बेरोजगार क्यों हैं? मीडिया को देखो तो लगता है कि देश के लोग नफरत से भरे हैं। मैं भारत जोड़ो यात्रा पर निकला तो मुझे प्यार और मोहब्बत मिली। मैंने नारा दिया नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं।'

राहुल गांधी ने आगे कहा, 'जब मैं बेरोजगार युवाओं से मिलता था तो उनसे सवाल पूछता था आपकी जाति क्या है। मोदीजी ने दो-तीन दिन पहले कहा कि हिंदुस्तान में सिर्फ एक जात है, वो है गरीब। एक तरफ कहते हैं मैं मोदी हुं और ओबीसी हूं। दूसरी तरफ कहते हैं देश में सिर्फ एक जाति है। यात्रा में मैंने जो देखा वो बताता हूं। मुझे जो लोग मिले वो कहते थे मैं ओबीसी हूं, दलित हूं, आदिवासी हूं। मेरे दिमाग में सवाल उठा कि सामान्य, ओबीसी, दलित और आदिवासी कितने हैं और उन्हें कितनी हिस्सेदारी मिल रही है। अगर 50 फीसदी ओबीसी हैं तो उनकी 50 फीसदी भागीदारी होनी चाहिए। फिर मैंने पता लगाने की कोशिश की।'

यह भी पढ़ें: रिश्ता निभाने से बनता है, वरना कंस भी मामा है, चित्रकूट में प्रियंका गांधी ने सीएम चौहान पर बोला हमला

राहुल गांधी ने आगे कहा, 'सरकार को आईएएस अधिकारी चलाते हैं। अगर आप सोचते हो कि एमपी-एमएलए सरकार को चलाते हैं तो गलत सोचते हो। हिंदुस्तान की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं। पूरा बजट पर इन 90 अफसरों का कंट्रोल होता है। इन लोगों को हिंदुस्तान को चलाने में कितनी हिस्सेदारी मिल रही है। 90 अफसर में से 3 अफसर ओबीसी हैं। हिंदुस्तान का बजट 100 रुपए का हो तो ओबीसी 5 रुपए का निर्णय लेते हैं। अब आप मुझे समझा दो ओबीसी वर्ग की शिक्षा के पैसे कहां से आएंगे। उसकी प्रगति कैसे होगी। आदिवासी वर्ग के अफसर सिर्फ 0.1 प्रतिशत निर्णय लेते हैं। यानी 100 रुपए में से 10 पैसे का निर्णय लेते हैं। मैंने इसका इलाज निकाला। सबसे पहला कदम ये है कि जातिगत जनगणना कराएंगे। इसके बाद पूरे देश को पता चल जाएगा कि कौन कितने है। फिर सभी वर्ग को सरकार चलाने में भागीदारी मिल सकेगी। बेरोजगारी से लड़ना है तो सबसे पहला कदम जाति जनगणना है। जिसे मैं एक्स-रे कहता हूं।'

राहुल गांधी ने पड़ोसी राज्य में कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों का ब्यौरा देते हुए कहा, 'हमने छत्तीसगढ़ में किसानों की जिंदगी बदल दी।
छत्तीसगढ़ में हमने दो निर्णय किए। पहला निर्णय- किसानों का कर्जा माफ होगा। जैसे ही सरकार बनी हमने कर दिया। दूसरा निर्णय- किसानों को 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान के लिए मिलेगा और वो बढ़ता जाएगा। आज ये 3200 रुपए मिलता है। यहां आप कर्ज लेते हो आत्महत्या करनी पड़ती है। आप छत्तीसगढ़ में पूछिए वहां कोई नहीं करता है।'

राहुल गांधी ने कहा, '30 हजार करोड़ रुपया जीएसटी का पैसा फसल बीमा कंपनियों को मिला। ये पैसा 16 कंपनियों को मिला। ये पैसा फसल बीमा और जीएसटी का आपका था। ये ऐसी कंपनियों को दिया गया जिनमें न एक आदिवासी, न ओबीसी, न दलित है। आपको कहा गया की अगर आपदा से नुकसान होगा तो आपको मुआवजा मिलेगा। जब आप बीमा का पैसा मांगते हो तो कंपनियां मना कर देती हैं। कहती हैं कि आपका कोई नुकसान नहीं हुआ। प्राइवेटाइजेशन की बात होती। मोदी कहते हैं सारा प्राइवेट कर दो। पब्लिक सेक्टर में दलित-आदिवासी थे। कंपनी बेच दी। उनको बेरोजगार कर दिया। दो-तीन-चार लोगों को देश की पूंजी बेच दी। ये अडाणी कैसे बना। आपने सोचा? ये अडाणी एयरपोर्ट खरीद लेता है। बंदरगाह खरीद लेता है। आपके जेब से जीएसटी के माध्यम से जो पैसा निकलता है। जीएसटी को ओबीसी, आदिवासी, दलित टैक्स कहना चाहिए। आपका नाम अडाणी होता, लाखों करोड़ रुपए आपके नाम हो जाते। बीजेपी ऐसी सरकार चलाती है।'

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'मोदी कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी गरीबों की मदद नहीं करती। मनरेगा हम लेकर आए, भोजन का अधिकार हम लेकर आए, जमीन अधिग्रहण बिल हम लाए, पेसा कानून हम लाए। आप एक योजना का नाम बता दो जो गरीबों के लिए मोदी ने 10 साल में की। नोटबंदी, जीएसटी और कृषि कानून गरीबों के लिए है क्या। हम आपको आदिवासी कहते हैं इसका मतलब हिंदुस्तान की जमीन का पहला मालिक। वो आपको वनवासी कहते हैं यानी जो जंगल में रहते हैं। शब्द में बहुत कुछ छिपा है। हम कहते हैं जमीन आपकी है। जल जंगल जमीन आदिवासियों का अधिकार होगा। वे चाहते है आप जंगल में रहो। जल उनका जमीन उनका जंगल उनका पंद्रह साल में कहेंगे अब जंगल भी खत्म हो गया सड़कों पर भीख मांगो। आपने भाजपा नेता को जानवर कुत्ते पर पेशाब करते देखा है? नहीं ना? मैंने अपने आंखों से भाजपा नेताओं को आदिवासी युवा के चेहरे पर पेशाब करते देखा है।'