रिश्ता निभाने से बनता है, वरना कंस भी मामा है, चित्रकूट में प्रियंका गांधी ने सीएम चौहान पर बोला हमला

हमें पांच साल दे दो, भारी बहुमत से जिताओ, ताकि कोई हमारी सरकार को फिर से चोरी न कर पाए, ताकि आपको फकीरों से छुटकारा हो, मामा जी से छुटकारा हो और जो आपकी सेवा करता हो, वैसा नेता आपको मिले: प्रियंका गांधी

Updated: Nov 09, 2023, 01:14 PM IST

चित्रकूट। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को सतना जिले की चित्रकूट में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस महासचिव ने सीएम चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि रिश्ता निभाने से बनता है, वरना कंस भी मामा है। उन्होंने कहा कि चित्रकूट की यह धरती भगवान श्री राम की तपोभूमि है। चित्रकूट के बारे में मैंने पहली बार इंदिरा जी से सुना था, उसके बाद मैं कई बार यहां आ चुकी हूं।

चित्रकूट में कांग्रेस प्रत्याशी निलांशू चतुर्वेदी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, 'कांग्रेस ने हमेशा आपकी हिफाजत की है। हमें पांच साल दे दो। कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताओ, ताकि कोई हमारी सरकार को फिर से चोरी न कर पाए, ताकि आपको फकीरों से छुटकारा हो, मामा जी से छुटकारा हो और जो आपकी सेवा करता हो, वैसा नेता आपको मिले।'

यह भी पढ़ें: सिलावट सरकार में मिलावट कर रहे थे, पैसों के लिए जनमत का सौदा किया, सांवेर में बोलीं प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने आगे कहा, 'MP सरकार रिश्वतखोरी से चल रही है। CM कहते हैं कि हम मामा हैं। रिश्ता निभाने से बनता है, वरना कंस भी मामा है। मुझे मतलब नहीं कोई अपने आपको फकीर बोले, मामा बोले। देश की संपत्ति गिने-चुने लोगों को सौंप दी। मेरे लिए तो आप भ्रष्ट हो। 18 साल से मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार है। इसीलिए इनके मन में ये बात बैठ गई है कि हम काम क्यों करें। धर्म के नाम पर वोट मांग लेंगे।'

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी और सीएम शिवराज के साथ ही मीडिया चैनलों को भी खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि, 'ये जो आप टीवी पर देखते हैं, मोदी जी-शिवराज जी ने बहुत काम किया, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं है। ये तो आपको भी दिख रहा है कि आपकी कोई समस्या का हल नहीं निकल रहा। फिर कैसे काम हो रहा है। इन्होंने तो मीडिया को अपने कब्जे में ले रखा है कि केवल हमें ही दिखाएं।'

यह भी पढ़ें: मैं कांग्रेसी हूं, जरा मुझे खत्म करके दिखाएं, योगी आदित्यनाथ के बयान पर दिग्विजय सिंह का पलटवार

कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा, 'मध्य प्रदेश में इतने सालों में एक भी विश्वविद्यालय और उद्योग नहीं खुले। भाजपा सरकार ने छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ दी। कभी नोटबंदी, कभी जीएसटी कभी कुछ। किसान एक दिन का 27 रुपए कमा रहा है। आप कांग्रेस के यहां बैठे नेताओं को 18 साल दे दो। काम नहीं करने पर भी सबक नहीं सिखाओगे तो ये नेता भी बिगड़ जाएंगे।'