NIOS Result 2020: बारहवीं कक्षा के परिणाम जारी
Nios 12th Result 2020: बारहवीं कक्षा परीक्षा के लिए दो लाख से ज़्यादा विद्यार्थियों ने करवाया था रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओपन स्कूलिंग ने बुधवार को बारहवीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं।परीक्षा के लिए बारहवीं में दो लाख से ज़्यादा विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण किया था।परीक्षार्थी अपने परिणाम एनआइओएस की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। ज्ञात हो कि सर्वोच्च न्यायालय ने बोर्ड को 7 अगस्त तक हर हाल में नतीजे जारी करने के आदेश दिए थे। इस बार असाइनमेंट और प्रैक्टिकल एक्ज़ाम के बेसिस पर रिज़ल्ट घोषित किए गए हैं। लेकिन इन नतीजों से छात्र और उनके माता-पिता दोनों निराश हैं। उनका कहना है कि नंबर कम मिले हैं और कम नंबरों के चलते उन्हें हायर एजुकेशन में दिक्कत आएगी।
परीक्षाएं सबसे पहले 24 मार्च से 24 अप्रैल के बीच शेड्यूल की गई थीं। लेकिन कोरोना जनित परिस्थियाँ और लॉकडाउन के चलते इसे आगे बढ़ाकर 17 जुलाई से 13 अगस्त कर दिया गया। मामला जब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो अदालत की दखलंदाज़ी के बाद एनआईओएस को परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी। बता दें कि दसवीं और बारहवीं के लिए 3 लाख 67 हज़ार छात्रों ने पंजीयन कराया था,जिसमे बारहवीं के लगभग 2 लाख 10 हज़ार छात्र शामिल हुए थे। परीक्षार्थी परीक्षा के परिणाम एनआईओएस की आधकारिक वेबसाइट nios.ac.in या results.nios.ac.in पर देख सकते हैं।