दिल्ली के ओखला में भीषण आग, एक फैक्ट्री और कई झुग्गियां चपेट में

सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने आग की लपटें देखने के बाद पुलिस को सूचित किया, फ़ायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियाँ आग बुझाने में जुटीं

Updated: Feb 07, 2021, 04:49 AM IST

Photo Courtesy : Aaj Tak
Photo Courtesy : Aaj Tak

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के ओखला में भीषण आग लग गई है। आग ओखला की फेज़ 2 स्थित संजय कॉलोनी में लगी है। फायर ब्रिगेड की करीब 30 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। बताया जा रहा है कि एक फैक्ट्री और पौने दो सौ से ज़्यादा झुग्गियां इस भीषण आग की चपेट में आ गई हैं।

फायर ब्रिगेड की टीम ने बहुत सारे लोगों को आग से बाहर निकाल लिया है। आग बुझाने की कोशिश लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग जब मॉर्निंग वॉक पर निकले तब उन्होंने आग की लपटों को देखकर पुलिस और फायर ब्रिगेड को खबर दी।

आग किस वजह से लगी है इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है। मीडिया में आ रही जानकारी के मुताबिक अब तक आग में फँसे 40 लोगों को निकाल लिया गया है। लेकिन एक बुजुर्ग व्यक्ति ग़ायब हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। आग की लपटों में लोगों का काफ़ी सामान जलकर राख हो गया है।