पीएम मोदी का भोपाल दौरा, सुबह 9 से 5 बजे तक डायवर्ट रहेंगे ये रास्ते

झूलेलाल मंदिर हादसे की वजह से स्टेट हैंगर पर PM का स्वागत, रोड शो और पुष्प वर्षा का कार्यक्रम रोक दिया गया है। सात महीने में मोदी का मध्य प्रदेश में यह चौथा दौरा है।

Updated: Apr 01, 2023, 08:51 AM IST

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर मध्य प्रदेश आ रहे हैं। वे भोपाल में चल रही तीन दिवसीय संयुक्त कमांडर कांफ्रेंस में शामिल होंगे। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुख और चीफ आफ आर्मी स्टाफ अनिल चौहान सहित सेना के बड़े अधिकारी शामिल हुए हैं। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर राजधानी के कई रास्तों को सुबह 9 बजे से पांच बजे तक के लिए डायवर्ट किया गया है।

सुरक्षा कारणों की वजह से पीएम के भोपाल आगमन के एक घंटे पहले सुबह 9 बजे से नए शहर के खासकर राजभवन, लालपरेड ग्राउंड से जुड़े मार्गों का ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही जेल पहाड़ी रोड से बागसेवनिया थाना तिराहा तक का ट्रैफिक भी बंद किया जाएगा। भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में विस्तृत डायवर्सन प्लान जारी किया है।

मालवाहक, भारी, व्यावसायिक,अनुमति प्राप्त वाहन आवश्यकतानुसार सुबह 8 बजे से दोपहर 4 बजे रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा एवं मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह रोशनपुरा चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

सामान्य दो पहिया, चार पहिया,लोक परिवहन वाहन सुबह 9 बजे से 4 बजे तक मालवीय नगर/एयरटेल तिराहा से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा व मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक प्रतिबंधित रहेगा। रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया, जीप/कार बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा होते हुए भारत टॉकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे।

रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें व बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड आफिस चौराहा, डीबी माॅल, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए आवागमन कर सकेंगे।

इंदौर में मंदिर हादसे की वजह से स्टेट हैंगर पर PM का स्वागत, रोड शो और पुष्प वर्षा का कार्यक्रम रोक दिया गया है। पिछले सात महीने में मोदी का मध्यप्रदेश में यह चौथा दौरा है। PM दिल्ली से विशेष विमान के जरिए सुबह 9.25 बजे भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 3.15 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ट्रेन के कोच में ही मोदी बच्चों से भी बात करेंगे। इससे पहले वे कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में चल रही तीनों सेनाओं की कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।