दिल्ली में प्रदूषण का कहर, रात का AQI 700 पार हुआ, दिल्ली-NCR के सभी स्कूल ऑनलाइन
दिल्ली सरकार ने बच्चों, बुजुर्गों, सांस के रोगियों, दिल के मरीजों और पुरानी बीमारियों से पीड़ितों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है।
नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में एयर क्वालिटी खतरनाक रूप से उच्च स्तर पर पहुंच गई है। आलम ये है कि लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी है। आंखों में जलन होने की शिकायत आम है। दिल्ली का बढ़ता प्रदूषण न सिर्फ लोगों के लिए बल्कि सरकार के लिए भी परेशानी का सबब बन चुका है। AQI.in के मुताबिक सोमवार शाम से लेकर मंगलवार सुबह तक AQI 700 से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया।
प्रदूषण को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेस लगाने का निर्देश जारी किया है। दिल्ली के बाद गुरुग्राम और NCR प्रशासन ने भी अगले आदेश तक स्कूलों में ऑनलाइन स्टडी करवाने के निर्देश दिए हैं। स्कूलों के अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी और JNU ने भी 22 नवंबर तक ऑनलाइन क्लासेस लगाने का फैसला किया है।
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने 18 नवंबर से दिल्ली-NCR में बदला हुआ ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा फेज लागू कर दिया है। साथ ही बच्चों, बुजुर्गों, सांस और दिल के मरीजों, पुरानी बीमारियों से पीड़ितों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है।
सुप्रीम कोर्ट ने अपने स्टाफ के लिए मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया है। सोमवार को दिल्ली-NCR रीजन में सरकारों को निर्देश दिया कि प्रदूषण की गंभीरता देखते हुए स्कूल बंद किए जाएं। साथ ही हिदायत दी कि कोर्ट की इजाजत के बगैर GRAP स्टेज 4 के प्रतिबंध नहीं हटेंगे। भले ही AQI 300 से नीचे क्यों ना आ जाए।
दिल्ली में लगातार वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक बढ़ने के साथ ही एयर प्यूरीफायर और मास्क की बिक्री भी बढ़ चुकी है। दिल्ली सरकार ने बच्चों, बुजुर्गों, सांस के रोगियों, दिल के मरीजों और पुरानी बीमारियों से पीड़ितों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है।