जबलपुर में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर रोड़ पर खड़े कंटेनर से टकराई, 1 की मौत और कई घायल

मध्य प्रदेश के जबलपुर में रोड़ पर खड़े कंटेनर से यात्री से भरी बस टकरा गई। घटना में एक की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

Updated: Sep 23, 2024, 04:04 PM IST

जबलपुर से बालाघाट जा रही यात्रियों से भरी बस तिलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घाना में रोड़ पर खड़े कंटेनर से जा टकराई। इस घटना की वजह ड्राइवर को नींद का झोका आना बताया जा रहा है। पुलिस अभी जांच में जुटी है, और बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक बस जबलपुर से बालाघाट जा रही थी तभी ग्राम घाना में रोड़ पर खड़े कंटेनर में बस टकरा गई। बस के टकराने पर गांव वालों ने इसकी जानकारी पुलीस को दी। बस में सवार यात्रियों को ग्राम वासियों की मदद से बस से बाहर निकला गया, और अस्पताल में भर्ती कराया। 

घटना में 20 लोग घायल हो गए, जिसमे 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना में इलाज के दौरान बालाघाट निवासी ऋषिकेश मनघटे की मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलीस ने मृतक के परिजनों को दे दी।