Priyanka Manhandled: प्रियंका गांधी से बदसलूकी पर देश भर में भड़का लोगों का गुस्सा, घबराई नोएडा पुलिस ने मांगी माफी
नेताओं, पत्रकारों, आम लोगों के अलावा महाराष्ट्र बीजेपी की वरिष्ठ महिला नेता ने भी यूपी पुलिस को जमकर लगाई फटकार

हाथरस जाते समय प्रियंका गांधी के साथ नोएडा पुलिस के अभद्र बर्ताव पर देश भर में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ पत्रकारों ने ही नहीं, महाराष्ट्र बीजेपी की एक वरिष्ठ महिला नेता ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है। जिसके बाद घबराई नोएडा पुलिस को घटना पर माफी मांगनी पड़ी है।
दरअसल, दिल्ली यूपी बॉर्डर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के दौरान प्रियंका गांधी जब कार्यकर्ताओं को पुलिस की बर्बरता से बचाने के लिए आगे आईं तो एक पुलिस वाले ने बड़ी बेशर्मी से उनका कुर्ता पकड़कर खींचा। उसकी यह हरकत मौके पर मौजूद कैमरे में कैद हो गयी। एक वेबसाइट पर तो हमें ऐसी तस्वीर भी मिली जिसमें उसी पुलिस वाले ने प्रियंका गांधी की बांह भी पकड़ रखी है।
ये तस्वीरें जब लोगों ने देखीं तो उनका गुस्सा उबल पड़ा। नेताओं से लेकर पत्रकारों तक, तमाम लोगों ने यूपी पुलिस के इस रवैये की कड़ी निंदा की। सोशल मीडिया पर भी योगी सरकार को इस बाबत तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने तो इस मामले पर अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए राष्ट्रपति से योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग भी कर डाली।
And @myogiadityanath has comprehensively lost the plot. He forgets that the UP police that indulges in grabbing a woman by her kurta is a statutory force not his private vigilante Sena. Sack Yogi @rashtrapatibhvn pic.twitter.com/X3LcSXIrbj
— Swati Chaturvedi (@bainjal) October 3, 2020
महाराष्ट्र की बीजेपी नेता ने भी यूपी पुलिस की निंदा की
यहां तक कि महाराष्ट्र बीजेपी उपाध्यक्ष और पार्टी की वरिष्ठ महिला चित्रा किशोर वाघ ने भी यूपी पुलिस की इस हरकत की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर डाली। उनके इस ट्विटर पोस्ट को बड़ी संख्या में लोगों ने शेयर किया है।
पुरुष पुलिस की जुर्रत कैसे हुई कि वो एक महिला नेता के वस्त्रों पर हाथ डाल सके!समर्थन मे अगर महीलाए आगे आ रही है पुलीस कही की भी हो उन्हे अपनी मर्यादा का ध्यान रखना ही चाहीए
— Chitra Kishor Wagh (@ChitraKWagh) October 4, 2020
भारतीय संस्कृती मे विश्वास रखनेवाले मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी ऐसे पुलीसवालोपर सख्त कारवाई करे @dgpup pic.twitter.com/RfbXiIIXcI
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितिन राउत ने इस घटना के बारे में यूपी पुलिस को टैग करते हुए सवाल उठाया कि क्या ऐसी हरकत करने वाले को सजा दी जाएगी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,"कानूनी मामले के विशेषज्ञ और पुलिस अधिकारी संज्ञान लें- पुलिस के लिए मानक ऑपरेटिंग मैनुअल के अनुसार, पुरुष पुलिस कर्मी किसी महिला को सार्वजनिक रूप से अनुचित तरीके से छू नहीं सकते हैं। क्या यह कानूनी रूप से या सामाजिक रूप से उचित है? इस पुलिस वाले को क्या कोई सजा मिलेगी?"
नितिन राउत के इस ट्वीट के जवाब में ही नोएडा पुलिस ने ट्वीट करके घटना पर खेद जताया और जांच करके कार्रवाई करने की बात भी कही।
@noidapolice profoundly regrets the incident @priyankagandhi while handling an unruly crowd at the DND. The DCP HQ has taken suomotto cognizance of it & ordered an inquiry to be conducted by a senior Lady officer. We @noidapolice are committed to ensure safety & dignity of women.
— POLICE COMMISSIONERATE NOIDA (@noidapolice) October 4, 2020
नोएडा पुलिस की माफी में भी दिखती है घटना को तर्कसंगत बताने की कोशिश
चौतरफा आलोचनाओं से घबराई सरकार ने आखिरकार डैमेज कंट्रोल की कोशिश शुरू कर दी। नोएडा पुलिस कमिश्नर के दफ्तर ने ट्वीट करके प्रियंका के साथ हुई अभद्रता पर खेद जाहिर किया। हालांकि खेद जाहिर करने वाले ट्वीट में पुलिस ने यह भी कहा कि ऐसी घटना बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश के दौरान हुई। यानी नोएडा पुलिस की माफी में भी उस शर्मनाक घटना को घुमा-फिराकर तर्कसंगत बताने की कोशिश नज़र आती है। प्रियंका गांधी के साथ यूपी पुलिस के बर्ताव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने योगी आदित्यनाथ के गृह नगर गोरखपुर समेत कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी किए।