Rahul On Modi: मोदी के लिए 8400 करोड़ का विमान, जवानों को असुरक्षित ट्रकों में भेजना, ये कहां का न्याय है
Viral Video: जवानों को खतरनाक जगहों पर गैर बुलेट प्रूफ ट्रक से भेजना उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ है

नई दिल्ली। भारतीय सेना के जांबाज सिपाहियों के दर्द का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ जवान ट्रकों में बैठकर आपस में बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान जवान सीधे तौर पर यह आरोप लगा रहे हैं कि सरकार हमारी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है। जवानों के इस वीडियो को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है। जिसके बाद यह और तेजी से वायरल होने लगा।
2 मिनट 19 सेकंड के इस वीडियो में जवान कहे रहे हैं, 'हम इस नॉन बुलेट प्रूफ गाड़ी में अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। कमांडर खुद बुलेट प्रूफ गाड़ी में चले गए और हमें मरने के लिए इस ट्रक में छोड़ दिया गया। बहुत बेकार व्यवस्था है। सरकार अगर हमसे ड्यूटी करवा रही है तो हमें व्यवस्था भी दे। इस प्रकार हमारे जीवन के साथ जानबूझकर खिलवाड़ करना कहां तक सही है।'
जवानों के साथ यह कैसा न्याय
इस वीडियो को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर करारा हमला किया है। राहुल ने पूछा है कि जवानों के साथ यह कैसा न्याय है? कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा, 'हमारे जवानों को नॉन-बुलेट प्रूफ़ ट्रकों में शहीद होने भेजा जा रहा है और PM के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज़! क्या यह न्याय है?'
हमारे जवानों को नॉन-बुलेट प्रूफ़ ट्रकों में शहीद होने भेजा जा रहा है और PM के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज़!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 10, 2020
क्या यह न्याय है? pic.twitter.com/iu5iYWVBfE
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए कहा है, 'मोदी जी के लिए जवान, सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा केवल मीडिया को दिखाने के लिए है। यदि पुलवामा में CRPF के DGP साहब का निवेदन जवानों को हवाई जहाज़ से भेजने का, मोदी जी स्वीकार कर लेते तो हमारे जवान शहीद नहीं होते।'
मोदी जी के लिए जवान, सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा केवल मीडिया को दिखाने के लिए है। यदि पुलवामा में CRPF के DGP साहब का निवेदन जवानों को हवाई जहाज़ से भेजने का मोदी जी स्वीकार कर लेते तो हमारे जवान शहीद नहीं होते। https://t.co/YavWMqfkoa
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 10, 2020