दवाओं और ऑक्सीजन की साथ साथ पीएम भी गायब हैं, राहुल ने मोदी पर बोला हमला

राहुल ने कहा कि इस समय देश में सिर्फ सेंट्रल विस्टा, दवाओं और जीएसटी और यहां वहां लगी पीएम की फोटो ही बस बची हुई है

Updated: May 13, 2021, 06:04 AM IST

Photo Courtesy: NDTV
Photo Courtesy: NDTV

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर एक बार फिर हमला बोला है। लचर स्वस्थ्य व्यवस्था और इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे मरीजों की मौतों को लेकर राहुल गांधी ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि इस समय दवाओं और ऑक्सीजन के साथ साथ पीएम भी गायब हैं। राहुल ने कहा कि इस समय अगर कुछ बचा है तो वो सेंट्रल विस्टा, दवाओं पर जीएसटी और यहां वहां मोदी के फोटो ही बचे हुए हैं। 

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ PM भी ग़ायब हैं।बचे हैं तो बस सेंट्रल विस्टा, दवाओं पर GST और यहाँ-वहाँ PM के फ़ोटो।' 

राहुल गांधी इन दिनों प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार को संकट के इस दौर में सेंट्रल विस्टा के जारी निर्माण कार्य को लेकर लगातार हमला बोल रहे हैं। राहुल मोदी सरकार को लगातार बेकाबू होते हालात और आने वाले संकट के लिए लगातार आगाह कर रहे हैं। देश में इलाज के अभाव से हो रही मौतों पर भी राहुल लगातार प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साध रहे हैं। 

यह भी पढ़ें : अनुपम खेर ने भी की मोदी सरकार की आलोचना, कहा, इमेज बचाने से ज़्यादा ज़रूरी है लोगों की जान बचाना

राहुल ने इससे पहले कहा था कि इस समय देश को सांस चाहिए, पीएम आवास की कोई ज़रूरत नहीं है। राहुल गांधी ने यह भी कहा था कि, 'बार-बार दुखद समाचार आते जा रहे हैं। बुनियादी समस्याएँ अभी तक सुलझाई नहीं गयी हैं। इस महामारी में केंद्र सरकार की क्रूरता को हमारे देशवासी कब तक झेलेंगे?जिनकी जवाबदेही है, वे कहीं छुपे बैठे हैं।'