राहुल गांधी ने रद्द की बंगाल की आगामी रैलियां, कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया फैसला
राहुल ने अन्य पार्टी के नेताओं से भी कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए अपनी रैलियों को बारे में विचार करने की हिदायत दी है

नई दिल्ली। देश भर में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में होने वाली अपनी तमाम रैलियों को रद्द करने का निर्णय लिया है। राहुल गांधी ने खुद ट्विटर पर अपनी चुनावी रैलियों को निरस्त करने की जानकारी दी है। चुनावी रैलियों को निरस्त करने के अपने फैसले के साथ ही राहुल गांधी ने अन्य पार्टी के नेताओं से भी इस बारे में विचार करने की आपील की है।
यह भी पढ़ें : कोरोना की लड़ाई में मोदी सरकार से 100 कदम आगे हैं राहुल गांधी, अपने मुखपत्र सामना में शिवसेना ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, 'कोविड संकट को देखते हुए, मैंने पश्चिम बंगाल की अपनी सभी रैलियाँ रद्द करने का निर्णय लिया है। राजनैतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता व देश को कितना ख़तरा है।'
कोविड संकट को देखते हुए, मैंने पश्चिम बंगाल की अपनी सभी रैलियाँ रद्द करने का निर्णय लिया है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 18, 2021
राजनैतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता व देश को कितना ख़तरा है।
पश्चिम बंगाल में इस समय विधानसभा चुनावों का प्रचार जारी है। प्रधानमंत्री मोदी सहित बीजेपी के तमाम नेता अपनी रैलियों में भीड़ जुटा रहे हैं। शिवसेना ने देश भर में फ़ैल रहे कोरोना के मामलों को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को भी ज़िम्मेदार ठहराया है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र में कहा है कि बंगाल में देश भर के विभिन्न राज्यों से बीजेपी के कार्यकर्ता चुनावी रैलियों में शिरकत करने जा रहे हैं, वहां से लौटने के बाद बीजेपी के कार्यकर्ता अपने साथ कोरोना का संक्रमण भी ले कर आ रहे हैं। बहरहाल राहुल गांधी की इस पहल की प्रशंसा हो रही है।