MP के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, पटवारी भर्ती घोटाले पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया

पहले, भाजपा ने जनता की चुनी हुई सरकार चोरी की, अब विद्यार्थियों से उनका हक़, युवाओं से रोज़गार चोरी कर रही है: राहुल गांधी

Updated: Jul 13, 2023, 06:11 PM IST

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। प्रदेशभर के लाखों अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को राजधानी भोपाल और इंदौर में भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले के विरुद्ध सड़कों का छात्रों का सैलाब देखने को मिला। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है।

राहुल गांधी ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पहले भाजपा ने चुनी हुई सरकार चोरी की अब युवाओं से रोजगार चोरी कर रही है। राहुल गांधी ने इंदौर में युवाओं के प्रदर्शन का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'मध्य प्रदेश में भाजपा ने युवाओं से बस चोरी की है। पटवारी परीक्षा घोटाला, व्यापम घोटाला 2.0 है, जो प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। पहले, भाजपा ने जनता की चुनी हुई सरकार चोरी की, अब विद्यार्थियों से उनका हक़, युवाओं से रोज़गार चोरी कर रही है।'

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट में लिखा, 'मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के शासन में एक बार फिर भर्ती में घोटाले की खबरें आ रही हैं। नौकरियों के लिए पदों की लाखों रुपए में बोली लगाए जाने की खबरें हैं और सरकार जांच कराने से क्यों कतरा रही है? भर्ती घोटालों से जुड़े होने के आरोप में भाजपा नेताओं का नाम ही क्यों सामने आता है? नौकरी के लिए भर्तियों में केवल घोटाले ही घोटाले हैं। भाजपा सरकार लाखों युवाओं का भविष्य अंधकार में क्यों डाल रही है?'

वहीं, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एक ट्वीट में लिखा कि, 'मध्य प्रदेश में हुए पटवारी भर्ती घोटाले के खिलाफ हजारों छात्र इंदौर में प्रदर्शन कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में जिस तरह से हर प्रतियोगी और भर्ती परीक्षा में धांधली और घोटाला सामने आ रहा है, उससे मेहनत करने वाले छात्रों का नाराज होना स्वाभाविक है। मैं मुख्यमंत्री जी से कहना चाहता हूं कि वह नौजवानों के इस असंतोष और गुस्से को समझें। भ्रष्टाचार और घोटाले के हर मामले को लीपापोती कर दबा देने की मानसिकता छोड़कर छात्रों के साथ न्याय करें।'

बता दें कि गुरुवार को पटवारी भर्ती परिक्षाओं में गड़बड़ी के खिलाफ प्रदेश के युवाओं का आक्रोश देखने को मिला। इंदौर में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर ऑफिस का घेराव कर दिया। इस घेराबंदी के चलते कलेक्टर ऑफिस इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई और लंबा जाम लग गया। स्टूडेंट्स ने इस दौरान सरकार से सभी भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी की सीबीआई जांच करने की मांग की।