रेत में सिर डालना सकारात्मक नहीं, देशवासियों के साथ धोखा है, पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी 

कोरोना महामारी के दौरान एक ओर कुव्यवस्थाओं की बली चढ़ रहे हैं भारतीय नागरिक, दूसरी तरफ सकारात्मक खबरें चलाने की कवायद में जुटी सरकार

Updated: May 12, 2021, 09:55 AM IST

Photo Courtesy: Al-Jazeera
Photo Courtesy: Al-Jazeera

नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के दौरान सकारात्मक खबरें चलाने की कवायद को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार प्रहार किया है। राहुल गांधी ने कहा है कि रेत में सिर डालना सकारात्मक नहीं बल्कि देश के साथ धोखा है। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा है कि सकारात्मक सोच की झूठी तसल्ली स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मजाक है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'सकारात्मक सोच की झूठी तसल्ली स्वास्थ्य कर्मचारियों व उन परिवारों के साथ मज़ाक़ है जिन्होंने अपनों को खोया है और ऑक्सीजन-अस्पताल-दवा की कमी झेल रहे हैं। रेत में सर डालना सकारात्मक नहीं, देशवासियों के साथ धोखा है।' 

राहुल गांधी ने इसके साथ ही एक खबर का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है जिसमें बताया गया है कि मोदी सरकार अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बताने के बजाय निगेटिव मरीजों की संख्या बताने पर विचार कर रही है। सरकार अपनी तीखी आलोचना को देखते हुए सकारात्मक संदेश देने की कोशिश में है। राहुल गांधी ने यह ट्वीट ऐसे समय में किया है जब कल ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि कांग्रेस के नेता नकारात्मक बातें फैला रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी को पत्र लिखने की बजाए न्यूयॉर्क टाइम्स का कॉलम पढें जेपी नड्डा, पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम का पलटवार

गौरतलब है कि देश में कोरोना महामारी से प्रतिदिन स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से हजारों लोगों की असमय मौत हो रही है। इसपर विपक्ष द्वारा सवाल किए जाने पर बीजेपी नेताओं की ओर से जवाब आता है कि सकारात्मक बातें करें। प्रधानमंत्री मोदी भी अपने मन की बात में सकारात्मक रहने और सकारात्मक बातें करने की अपील कर चुके हैं। बीजेपी शासित राज्य सरकारें बाकायदा मीडिया को चिट्ठी लिखकर सकारात्मक खबरें छापने की अपील कर रहे हैं। अब सवाल यह है कि जब देश में हर रोज हजारों लोग कुव्यवस्थाओं की बलि चढ़ रहे हैं, तब स्वास्थ्य सुविधाओं को बहाल करने की जरूरत है या सकारात्मक बातें करने की?