कोव‍िड-19 : रेलवे ने बनाया सस्‍ता वेंटिलेटर

भारतीय रेलवे ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच एक सस्ता वेंटिलेटर तैयार किया है।इस सस्ते वेंटिलेटर को 'जीवन' नाम दिया गया है।

Publish: Apr 07, 2020, 01:28 AM IST

ventilator made by railway
ventilator made by railway

भारतीय रेलवे ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच एक सस्ता वेंटिलेटर तैयार किया है. यह हजारों लोगों की जान बचाने में उपयोगी हो सकता है. इस सस्ते वेंटिलेटर को 'जीवन' नाम दिया गया है. इस वेंटिलेटर को कपूरथला रेल कोच फैक्‍ट्री (आरसीएफ) ने विकसित किया है. आईसीएमआर से इसे मंजूरी मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है. ब्रूकिंग्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश में जीवनरक्षक वेंटिलेटर की भारी कमी है.

रिपोर्ट कहती है कि अभी देश में उपलब्ध वेंटिलेटर की अधिकतम संख्या 57 हजार है. हालांकि, संक्रमण फैलता रहा तो खराब स्थिति में देश में 15 मई तक 1.10 लाख से 2.20 लाख वेंटिलेटर तक की जरूरत पड़ सकती है.

अभी उपलब्ध वेंटिलेटर की कीमत पांच लाख रुपये से 15 लाख रुपये है. रेलवे के डिब्बा कारखाने (आरसीएफ) के महाप्रबंधक रविंदर गुप्ता ने कहा, ''जीवन वेंटिलेटर की कीमत बिना कंप्रेसर के करीब दस हजार रुपये होगी. एक बार हमें आईसीएमआर की मंजूरी मिल जाए तो हमारे पास रोजाना 100 वेंटिलेटर बनाने के संसाधन मौजूद हैं.''

गुप्ता ने कहा कि इसे आरसीएफ की टीम ने तैयार किया है. इसमें मरीज के श्वसन को चलाने के लिए एक वॉल्व लगाया गया है. जरूरत के हिसाब से इसके आकार में बदलाव किया जा सकता है. यह बिना आवाज किए चलता है. उन्होंने कहा, ''हमने आज कुछ अंतिम परीक्षण किए और अब हमारे पास पूरी तरह से चलने लायक आपातकालीन वेंटिलेटर है, जिसकी लागत बाजार में उपलब्ध सामान्य वेंटिलेटर की तुलना में एक तिहाई है. यदि हम इसमें कुछ इंडिकेटर भी लगाएं तब भी इसकी कीमत 30 हजार रुपये से अधिक नहीं होगी.''