राजस्थान में अब 800 रुपये में होगी कोरोना की जांच, गहलोत सरकार ने घटाया शुल्क

राजस्थान के निजी लैब में अब कोरोना जांच के लिए 1200 की जगह 800 रुपये ही लिए जाएंगे, 70 बेड के कोविड आईसीयू का भी हुआ लोकार्पण

Updated: Nov 29, 2020, 12:39 AM IST

Photo Courtesy : The Hindu
Photo Courtesy : The Hindu

जयपुर। राजस्थान में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार हरकत में आ गई है। प्रदेश के लोगों को जांच में असुविधाएं न हो इसलिए गहलोत ने आज एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम गहलोत ने कहा है कि प्रदेश के निजी लैब में अब 1200 रुपए की जगह 800 रुपए में ही कोरोना टेस्टिंग होगी।

सीएम गहलोत के इस फैसले को कोरोना के खिलाफ जारी जंग में बड़ा कदम माना जा रहा है। इस फैसले के बाद निजी लैब में कोरोना की जांच कराने वाले प्रदेश के लोगों को सीधे-सीधे 400 रुपये कम देने पड़ेंगे। सीएम गहलोत ने शनिवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना टेस्ट किट की दरें कम हुई हैं, इसलिए अब निजी लैब में कोरोना की जांच दर 1200 रुपए से घटाकर 800 रुपए की जा रही है। निजी लैब्स को जांच दरें घटाने के लिए निर्देश दिया जा रहा है।

और पढ़ें: राजस्‍थान के कई इलाक़ों में आज से धारा 144 लागू

सीएम गहलोत ने यह अहम घोषणा एक वर्चुअल लोकार्पण समारोह के दौरान की। उन्होंने इस दौरान राजधानी जयपुर में आरयूएचएस में 70 बेड के कोविड-19 डेडिकेटेड आईसीयू समेत प्रदेश के 6 जिलों में कोविड टेस्टिंग लैब का वर्चुअल लोकार्पण किया। यह लैब टोंक, जैसलमेर, हनुमानगढ़, बूंदी, नाथद्वारा और प्रतापगढ़ में स्थापित की गईं हैं। इसके अलावा सीएम ने जोधपुर के एमडीएच अस्पताल में कैंसर वार्ड व अन्य सुविधाओं का भी लोकार्पण किया।

सभी पार्टियों से एकजुट होकर काम करने की अपील

लोकार्पण समारोह के दौरान सीएम ने सभी राजनीतिक दलों को कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुट होने की भी अपील की। उन्होंने कहा, 'कोरोना में सब पार्टियां मिलकर काम करें। जैसी एकता हमने शुरुआत में दिखाई थी वैसी ही दिखानी अब दिखानी चाहिए। लेकिन पता नहीं क्यों इन दिनों इस पर राजनीति की जा रही है। चिकित्सा मंत्री आरयूएचएस के निरीक्षण करने लग गए तो इसे मुद्दा बना दिया क्योंकि वे खुद कोरोना संक्रमित थे और इलाज करवा रहे थे।' सीएम ने पूछा कि कोरोना मरीजों के बीच ही वह कौन सा कोरोना फैला रहे थे।

और पढ़ें: कोरोना से जंग में बड़ी सफलता, अमेरिका में 11 दिसंबर से शुरू हो जाएगा टीकाकरण

टेस्ट करें संक्रमण की संख्या को लेकर चिंता न करें

सीएम गहलोत ने इस दौरान सभी लोगों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ज्यादा से टेस्ट करें और करवाएं। संक्रमण की संख्या को लेकर चिंता न करें। उन्होंने बताया कि राजस्थान में कोरोना रिकवरी रेट अच्छी है और मृत्यु दर एक फीसदी से भी कम है। उन्होंने कहा, 'लोग लापरवाह हो रहे हैं। मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग रखना जरूरी है। हम सब मिलकर ही कोरोना को हरा सकते हैं।'