Congress: विधायकों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार 

Rajasthan News: सियासी घमासान थमने के बाद आया धमकी भरा फोन कॉल, कोटा में एक गिरफ़्तार

Publish: Aug 11, 2020, 10:29 PM IST

जैसलमेर/कोटा। राजस्थान में मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के विधायक जैसलमेर के जिस होटल में ठहरे हुए हैं, उसे एक अज्ञात युवक ने बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। जिसके बाद पूरे प्रशासन की नींद हराम हो गई। हालांकि काफी अफरा तफरी के बीच पुलिस ने उस युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया। 

दरअसल पायलट की कांग्रेस में वापसी के बाद राज्य का सियासी घमासान थमा ही था कि एक फोन कॉल ने कुछ देर के लिए सांसें अटका दी। राजस्थान के गहलोत समर्थित विधायक जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में ठहरे हुए हैं। सोमवार देर रात को युवक के होटल के लैंडलाइन पर फोन किया और कहा कि कुछ ही देर में इस होटल को बम से उड़ा दिया जाएगा। पुलिस को जब इस धमकी के बाद सूचना मिली तो पुलिस ने कॉल करने वाले युवक की कॉल डिटेल निकलवाई। युवक की जानकारी निकालने पर पता चला कि धमकी देने वाला युवक कोटा का रहवासी है। ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।अभी उससे पूछताछ जारी है।