Pranab Mukherjee Death: देश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

Ex President Pranab Mukherjee: दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार, मंगलवार की सुबह अस्पताल से अंतिम दर्शन के लिए घर लाया जाएगा

Updated: Sep 01, 2020, 09:10 AM IST

नई दिल्ली। भारत के पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे देश मे शोक की लहर दौड़ गई है। पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में देशभर में सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि इस दौरान देशभर में झंडे आधा झुके रहेंगे। बताया जा रहा है कि मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में ही होगा। 

मुखर्जी का पार्थिव शरीर मंगलवार की सुबह अस्पताल से घर लाया जाएगा, जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे और उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकेंगे। उनके निधन पर देश विदेश के लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं।  

लगभग सभी राजनीतिक दलों के नेता, फिल्मी हस्तियां और खेल जगत से लेकर आम लोग भी प्रणब मुखर्जी के मौत पर गमगीन हैं। बता दें कि प्रणब मुखर्जी को दुनिया के सबसे अच्छे वित्त मंत्री का खिताब मिला था। दशकों तक कांग्रेस पार्टी के अहम चेहरा रहे मुखर्जी उन व्यक्तियों में शुमार थे जिन्हें लोगों ने स्टेट्समैन का तमगा दिया। 

Click: Pranab Mukherjee पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का राजनीतिक सफर

प्रणब मुखर्जी के जीवन से जुड़ी दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने दो बार भारत के वित्त मंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभाली जिसमें 25 वर्षों का गैप रहा है। इतने लंबे समय अंतराल में जहां राजनेताओं का करियर खत्म हो जाता है वहीं उन्होंने इंदिरा कैबिनेट से लेकर मनमोहन कैबिनेट तक में अपनी मौजूदगी दर्ज करायी। वे उदारीकरण से पहले और बाद, दोनों ही दौर के सफल वित्त मंत्री रहे। आधी सदी के उनके राजनीतिक करियर पर आज विराम लग गया।