और महंगा हुआ पेट्रोल डीजल, मध्य प्रदेश के मंडला में 100 के करीब पहुंचे दाम

देश में लगातार दूसरे दिन बढ़े दाम, एमपी के मंडला में साधारण पेट्रोल 96.01 रुपए प्रति लीटर और प्रीमियम पेट्रोल 99.69 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचा

Updated: Feb 10, 2021, 06:34 AM IST

Photo courtesy: The Economic Times
Photo courtesy: The Economic Times

भोपाल। देश में पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। पेट्रोल और डीजल के दाम आज लगातार दूसरे दिन बढ़ा दिए गए। डीजल के दाम आज 25 से 30 पैसे बढ़े हैं, जबकि पेट्रोल 27 से 29 पैसे तक महंगा हुआ है। राजधानी दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल अब तक की सबसे ऊंची कीमतों पर बिक रहा है।

बढ़ती कीमतों की मार मध्य प्रदेश के उपभोक्ताओं पर सबसे ज्यादा पड़ रही है, क्योंकि देश भर में पेट्रोल-डीज़ल पर सबसे ज्यादा वैट मध्यप्रदेश में ही वसूला जाता है। प्रदेश में पेट्रोल पर सबसे ज्यादा 38 फीसदी और डीज़ल पर 28 फीसदी वैट वसूला जाता है। यही कारण है कि देश भर में सबसे महंगा पेट्रोल-डी़जल मध्य प्रदेश में ही बिकता है।

दामों में की गई ताजा बढ़ोतरी के बाद मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में पेट्रोल करीब 95 रुपए प्रति लीटर बिक रहा हैं। मंडला में तो इसकी कीमतें शतक लगाने के करीब पहुंच गई हैं। बुधवार को मंडला में नॉर्मल पेट्रोल 96.01 रुपए लीटर और प्रीमियम पेट्रोल 99.69 रुपए में बिक रहा है। जबकि डीजल 85.57 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

दिल्ली में पेट्रोल 87.60 रुपए और डीजल 77.73 रु, मुंबई में पेट्रोल 94.12 रुपये और डीजल 84.63 रुपए कोलकाता में पेट्रोल 88.92 रुपए और डीजल 81.31 रुपए, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 89.96 रुपए और डीजल 82.90 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। साल 2021 में अब तक पेट्रोल के दामों में कुल 3.89 रुपये और डीजल 3.86 रुपये बढ़ोतरी हो चुकी है।

पेट्रोल डीज़ल के दाम बढ़ने के लिए हमेशा इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल महंगा होने की दलील दी जाती है। लेकिन यह पूरी तरह सही नहीं है। विश्व बाजार में क्रूड ऑयल के दाम अभी 60 डॉलर प्रति बैरल के आसपास हैं। लेकिन घरेलू बाज़ार में पेट्रोल - डीज़ल के जो दाम वसूले जा रहे हैं, वो उस वक्त भी नहीं थे, जब अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चा तेल सौ डॉलर प्रति बैरल से भी महंगा बिक रहा था। जाहिर है कि सरकार के भारी टैक्स और तेल कंपनियों की मुनाफा वसूली ही दामों में बढ़ोतरी की मुख्य वजह है।