Sachin Pilot: BJP में कभी नहीं जाऊंगा

Rajasthan Political Crisis : सचिन पायलट ने कहा कि पार्टी हाईकमान की नजरों में मेरी छवि बिगाड़ने के लिए हो रही बीजेपी में जाने की बातें

Publish: Jul 15, 2020, 10:50 PM IST

राजस्थान में जारी सियासी उठापठक के बीच सचिन पायलट ने कहा कि वे बीजेपी में कभी भी शामिल नहीं होंगे। हालांकि, वे पहले भी यह बात साफ कर चुके हैं। पायलट ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने की बात कहकर कुछ लोग उनकी छवि बिगाड़ने और कांग्रेस हाईकमान के मन में जहर भरने का प्रयास कर रहे हैं। पायलट ने एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से हट जाने के बाद गहलोत और उनके सहयोगियों ने उनके खिलाफ घेराबंदी की। पायलट ने कहा कि आगे क्या करना है इसपर अभी फैसला ले रहे हैं।

इससे पहले खबर थी कि सचिन पायलट 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और लोगों को अपने आगे के कदम की जानकारी देंगे। हालांकि, पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से इनकार कर दिया। इससे यही कयास लगाए जा रहे हैं कि या तो पायलट ने अभी अपने अगले कदम के बारे में सोचा नहीं है या फिर वे अपने नए बयान के बाद कांग्रेस हाईकमान की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।

पिछली 12 जुलाई को पायलट अपने कुछ समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली पहुंचे थे। तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने भी उनके प्रति सहानुभूति जताई थी। हालांकि, पायलट ने बाद में साफ कर दिया था कि ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है। दूसरी तरफ प्रदेश बीजेपी नेताओं की बैठक चल रही है।