Sachin Pilot: रिश्वत के आरोप पर कांग्रेस MLA को लीगल नोटिस

Rajasthan Political Crisis: BJP में शामिल होने के लिए रिश्वत देने की पेशकश को बताया द्वेषपूर्ण

Publish: Jul 22, 2020, 11:35 PM IST

जयपुर। राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीचबागी नेता सचिन पायलट ने बीजेपी में जाने के लिए पैसों की पेशकश करने के आरोप लगाने वाले कांग्रेस विधायक को कानूनी नोटिस भेजा है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने  पायलट के करीबी सूत्रों के हवाले से बताया है कि पायलट की ओर से विधायक गिरिराज मलिंगा को कानूनी नोटिस भेजा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नोटिस में उन्‍होंने गिरिराज से माफी मांगने और एक रुपये की राशि देने की मांग की है। साथ ही कहा है कि अगर सात दिनों में माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ सिविल और आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज करेंगे

बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक गिरिराज मलिंगा के आरोपों पर सचिन पायलट ने कहा था कि विधायक ने मेरे खिलाफ झूठे और द्वेषपूर्ण बयान दिए हैं इसलिए मलिंगा के खिलाफ उचित और सख्त कानूनी कार्रवाई करूंगा। पायलट ने दावा किया था कि मेरी छवि खराब करने के लिए यह एक साजिश है। उन्होंने कहा था कि, 'ऐसे आरोपों से मैं उदास हूं, मगर हैरान नहीं हूं। ऐसा करके मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है। दरअसल ये असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है। मैं इस मामले को लेकर उचित क़ानूनी कार्रवाई करूंगा।' पायलट ने आगे कहा कि मैं अपने विश्वासों पर कायम हूं और मुझ पर मनगढ़ंत आरोप लगाए गए हैं।

ग़ौरतलब है कि पिछले साल कांग्रेस में शामिल हुए  बहुजन समाज पार्टी (BSP) के विधायक गिरिराज मलिंगा ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस से बागी हुए सचिन पायलट ने उन्हें भाजपा में जाने के लिए 35 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। लेकिन उन्होंने पायलट के इस ऑफर को ठुकरा दिया था। मलिंगा ने सोमवार को कहा था कि, 'यह दिसंबर से हो रहा है, यह कोई नई बात नहीं है। मैंने पायलट कहा था कि मैं ऐसा नहीं कर सकता और आप गलत कर रहे हैं। मैंने सचिन पायलट के साथ चर्चा की इस दौरान उन्होंने मुझसे कहा कि आप कितना चाहते हैं? आप जितना चाहते हो उतना मिलेगा।'

मलिंगा का दावा है कि पायलट ने उन्हें 35 करोड़ देने की बात की। उन्होंने कहा, 'मैने पायलट को यह कहते हुए मना कर दिया था कि मैं जीवन भर यही नहीं करूंगा। पहले मैने बसपा की इन्हीं कारणों से छोड़ा और कांग्रेस में आया। अगर मैं अब कांग्रेस भी छोड़ दूं तो जनता को क्या कहूंगा? मैने पायलट को समझाया कि मैं गहलोत के साथ हूं और आप गलत कर रहे हैं।इसके बाद मैने सीएम अशोक गहलोत के साथ बातचीत की और उन्हें इस बात के लिए आगाह किया कि पार्टी बंटवारे के कगार पर है।