Sachin Pilot: घर वापसी के बाद सचिन पायलट अपने क्षेत्र में पहुंचे
Rajasthan News: सचिन पायलट अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक में सुनेंगे जनता की शिकायतें, समर्थकों ने हाइवे पर किया स्वागत

जयपुर। राजस्थान में राजनीतिक संकट समाप्त होने के बाद सचिन पायलट अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक के दौरे पर निकले हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य के उपमुख्यमंत्री पद से हटने के बाद उनका यह पहला टोंक दौरा होगा। दौरे पर निकले पायलट का उनके समर्थकों ने हाइवे पर स्वागत किया और नारे लगाए। बताया जा रहा है कि टोंक पहुंचकर पायलट जनता की शिकायतें सुनेंगे और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देंगे।
टोंक दौरे पर निकलने से पहले पायलट ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो हमारी शिकायतें सुनेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह निर्णय पार्टी लेगी कि कौन संगठन में काम करेगा और कौन सत्ता में। उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर दूसरे नेताओं से चर्चा करेंगे।
बताया जा रहा है कि घरवापसी की शर्तों के तहत पायलट खेमे के विधायकों को अशोक गहलोत कैबिनेट में जगह और दूसरी राजनीतिक नियुक्तियां दी जा सकती हैं। पायलट की एक दूसरी मांग के तहत अविनाश पांडे को राजस्थान प्रभारी के पद से हटाया जा चुका है। उनकी जगह कांग्रेस महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन को यह जिम्मेदारी दी गई है।
सचिन पायलट और अजय माकन की 17 अगस्त को मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के बारे में सचिन पायलट ने ट्वीट कर जानकारी दी थी।