मेरे पिता पत्नी को पीटने वाले दुष्ट इंसान, शहला रशीद का अपने पिता पर पलटवार

शहला रशीद के पिता ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है

Updated: Dec 01, 2020, 04:27 PM IST

Photo Courtesy: India Today
Photo Courtesy: India Today

नई दिल्ली/श्रीनगर। जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष और जम्मू कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस की सदस्य शहला रशीद ने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शहला रशीद ने अपने पिता अब्दुल रशीद शोरा को पत्नी से मारपीट करने वाला दुष्ट और भ्रष्ट इंसान बताया है। शहला के पिता ने हाल ही में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है, जिसके लिए उसे गलत तरीके से फंड्स भी मिलते हैं।

शहला रशीद ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उनके पिता लंबे समय से उनकी मां को शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे हैं। शहला ने इस सिलसिले में अपने पिता के खिलाफ दर्ज कराई गई एफाईआर की कॉपी भी साझा की है। इतना ही नहीं शहला ने 2005 में एक वेलफेयर कमेटी के उस आदेश को भी साझा किया है, जिसमें शहला के पिता को अपने परिवार से अच्छा सलूक करने की हिदायत दी गई है। शहला का कहना है कि उनके पिता की हरकतों को परिवार को बाकी लोग अब और सहन करने को तैयार नहीं हैं, इसलिए वे इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। 

शहला रशीद ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'परिवार में किसी की मौत हो गई है इसके बाद हम सभी दुखी हैं। मुझे यह भी दुख है कि मेरे पिता अब्दुल रशीद शोरा मेरी बहन, मां और मुझपर गलत आरोप लगा रहे हैं। हालांकि मामला परिवार का है तो भी मुझे गंभीर आरोपों का जवाब देना पड़ रहा है। वह लंबे समय से मेरी मां को प्रताड़ित करते रहे हैं इसीलिए मां ने उन्हें घऱ में नहीं घुसने दिया। यह सब उसी की प्रतिक्रिया है। मेरी मां ने सब बर्दाश्त किया। परिवार की इज्जत के लिए वह चुप रहीं। अब हमने शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया है। मैंने सितंबर में भी एक एफआईआर दर्ज करवाई थी। मैं सबसे निवेदन करती हूं कि उनको गंभीरता से न लें।’

इससे पहले शहला के पिता ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी को तीन करोड़ की विदेशी फंडिंग मिली है। लिहाज़ा उसके एनजीओ और तमाम खातों की जांच होनी चाहिए। अब्दुल रशीद ने इस संबंध में जम्मू कश्मीर के डीजीपी को पत्र भी लिखा था। उन्होंने शहला पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप भी लगाया है।

शहला रशीद 2015-16 के दौरान दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्र संघ की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं। इस समय शहला जम्मू कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस की सदस्य हैं, जिसकी स्थापना आईएएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखने वाले शाह फैसल ने की है। शहला इसी साल इस पार्टी से जुड़ी हैं।