SIR पूरी तरह असफल, राहुल गांधी ने दिए वोट चोरी के तथ्यात्मक प्रमाण, पटना में बोले दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की विश्वसनीयता चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर निर्भर करती है, लेकिन जिस तरह से हरियाणा और अन्य राज्यों में अनियमितता के मामले सामने आए हैं, उससे चुनाव आयोग की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।

Updated: Nov 05, 2025, 05:55 PM IST

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार (6 नवंबर) को होने जा रही है। वोटिंग से ठीक पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। सिंह ने कहा कि बिहार में SIR पूरी तरह असफल है। उन्होंने राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर कहा कि राहुल जी ने वोट चोरी के तथ्यात्मक प्रमाण दिए हैं।

बुधवार दोपहर पटना पहुंचे राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एयरपोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'SIR पूरी तरह से असफल रही है और इसमें चुनाव आयोग पूरी तरह से दोषी है।लोकतंत्र की विश्वसनीयता चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर निर्भर करती है, लेकिन जिस तरह से हरियाणा और अन्य राज्यों में मतगणना से जुड़े अनियमितता के मामले सामने आए हैं, उससे चुनाव आयोग की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।'

यह भी पढ़ें:हरियाणा में हर आठ में से एक वोटर फर्जी था, बिहार में वोटिंग से एक दिन पहले राहुल गांधी ने फोड़ा हाइड्रोजन बम

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर सिंह ने कहा कि राहुल जी ने तथ्यों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने हरियाणा चुनाव में 100 फीसदी वोट चोरी के प्रमाण दिए हैं। यह कोई आरोप नहीं बल्कि प्रमाण आधारित सच्चाई है। कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र में आस्था रखती है, लेकिन जब मतदाताओं की इच्छा का अपहरण किया जाता है तो आवाज उठाना जरूरी हो जाता है।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग का दायित्व है कि वह प्रत्येक चरण में निष्पक्षता सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा, 'जबतक चुनाव आयोग राजनीतिक दबावों से मुक्त नहीं होगा, तबतक SIR जैसी तकनीकी व्यवस्थाएं जनता का भरोसा नहीं जीत पाएंगी। अगर आयोग जवाबदेह नहीं है तो यह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है।' 

यह भी पढ़ें:ग्वालियर: कूलर की हवा से कमरे में फैली जहरीली गैस, दो मासूमों की हुई मौत

कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार चुनाव में भी आयोग को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए ताकि हर मतदाता का वोट सुरक्षित और सही जगह गिना जा सके। सिंह ने अंत में कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा, 'हमारा लक्ष्य सत्ता नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा है। जो लोग मतदाताओं की आवाज दबाना चाहते हैं उन्हें जनता आने वाले चुनाव में करारा जवाब देगी।' 

बता दें कि गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होने जा रही है। इस फेज में कुल 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। चुनाव आयोग ने सुरक्षा इंतजामों और स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कुछ इलाकों में मतदान के समय में बदलाव किया है। आम तौर पर वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा, लेकिन कुछ संवेदनशील इलाकों में यह एक घंटे पहले, यानी शाम 5 बजे तक ही खत्म कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:पुलिस कमिश्नर का फर्जी आदेश बनाकर की जमीन की रजिस्ट्री, जांच के बाद हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा, आरोपी फरार