सुप्रिया सुले का फोन-व्हाट्सएप हैक, लोगों से कॉल-मैसेज न करने की अपील की
NCP-SP सांसद सुप्रिया सुले ने एक्स पर लिखा कि मेरा फोन और व्हाट्सएप हैक कर लिया गया है। कृपया मुझे कॉल या मैसेज न करें। मैंने मदद के लिए पुलिस से संपर्क किया है।
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। INDIA गठबंधन के घटक दलों ने चुनाव को लेकर कमर कस ली है। इसी बीच एनसीपी शरद पवार खेमे की सांसद सुप्रिया सुले ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि मेरा फोन और व्हाट्सएप हैक हो गया है।
सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया अकाउंस 'एक्स' पर पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी कि उनका फोन और व्हाट्सएप हैक हो गए हैं। उन्होंने लोगों से कॉल या मैसेज न भेजने का अनुरोध किया और बताया कि वह पुलिस शिकायत दर्ज कर रही हैं। सुले ने एक्स में अपनी पोस्ट में लिखा है कि मेरा फोन और व्हाट्सएप हैक हो गया है। कृपया मुझे मैसेज या कॉल न करें। मैं पुलिस में शिकायत दर्ज करा रही हूं।
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट के लिए इस साल अक्टूबर में चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी पार्टियां अपने जनाधार को मजबूत करने के लिए रणनीति बनाने में जुट गई है। लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन से कांग्रेस का उत्साह बढ़ा हुआ है। महाविकास अघाड़ी में शामिल नेता विधानसभा चुनाव में भी जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं।
महाराष्ट्र के लोकसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो यहां 48 सीटों में से कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 13 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) को भी 9 सीटों पर जीत मिली। इसके अलावा शरद पवार गुट की एनसीपी को 8 सीटों पर जीत मिली है।
बीजेपी ने राज्य में 9 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है। सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी को 7 सीटों पर जीत मिली है। जबकि, अजित पवार को एक सीट और एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी के खाते में आई। पिछले लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी ने 23 सीटों पर जीत हासिल की थी। लेकिन, इस बार बीजेपी 9 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई।