Coronavirus India: कन्याकुमारी से कांग्रेस MP एच वसंतकुमार का निधन

H Vasanthakumar: कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार का निधन, कोरोना संक्रमित थे वसंतकुमार

Updated: Aug 29, 2020, 10:02 PM IST

चेन्नई। कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार का शुक्रवार को 70 साल की उम्र में निधन हो गया है। तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार कोरोना संक्रमित थे। एच वसंतकुमार को 10 अगस्त को यहां के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत पहले से ही गंभीर हो गई थी। तमिलनाडु से पहली बार सांसद बने वसंतकुमार पूर्व में दो बार विधायक भी रह चुके हैं। 

उनके स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए अपोलो अस्पताल के निदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. आर के वेंकटसलाम ने एक विज्ञप्ति में कहा था कि गहन देखभाल इकाई में उनका इलाज किया जा रहा है। वह गंभीर कोविड निमोनिया से पीड़ित हैं और उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। इसके कुछ समय बाद सांसद का निधन हो गया। 

सांसद एच वसंतकुमार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दु:ख जताया है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि कोरोना ने सांसद एच वसंतकुमार के निधन की खबर दुःखद है। पार्टी और जनता के लिए किया गया उनका कार्य हमेशा याद रखा जाएगा। 

कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ''वसंतकुमार के असामयिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ है। एक कट्टर कांग्रेसी, जनता का सच्चा नेता और प्रिय सांसद। कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्य और उनके अनुयायी उन्हें मिस करेंगे। दुःख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है।''