मरीन ड्राइव पर लाखों की भीड़ के बीच टीम इंडिया की विक्ट्री परेड, तिरंगे और ट्रॉफी के साथ विजय रथ पर सवार चैंपियंस
भारतीय टीम के स्वागत में मरीन ड्राइव पर भीड़ का सैलाब उमड़ आया है। यहीं पर टीम इंडिया की विक्ट्री परेड हो रही है।
मुंबई। विश्व विजेता भारतीय टीम का विजयी मार्च शुरू हो चुका है। मरीन ड्राइव पर भारतीय टीम का जनसैलाब उतरा हुआ है। इससे पहले जब भारतीय टीम मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी, उस फ्लाइट को वाटर कैनन से स्लूट दिया गया, साथ ही एक खास अंदाज में फ्लाइट का स्वागत हुआ है।
विश्व विजेता टीम के स्वागत में मुंबई के मरीन ड्राइव पर फैंस का जलसैलाब उमड़ पड़ा है। लाखों की तादाद में फैंस मरीन ड्राइव पर हैं। इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े तक तिल रखने की भी जगह नहीं दिख रही है।
भारतीय टीम 17 साल बाद टी20 चैंपियन बनी हैं। फैंस इस पल का गवाह बनने के लिए आए हुए हैं। विक्ट्री परेड वानखेड़े स्टेडियम तक जाएगी। स्टेडियम में खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। यहां भी बड़ी संख्या में फैंस मौजूद हैं।