Tejashwi Yadav: नीतीश कुमार कमज़ोर मुख्यमंत्री, बिहार में गाजर-मूली की तरह काटे जा रहे लोग

तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार से कहा, बिहार के लोगों को कीड़े-मकोड़े की तरह मरने से बचा लीजिए, रूपेश हत्याकांड में छपरा जाकर परिजनों से मिले

Updated: Jan 17, 2021, 01:26 PM IST

Photo Courtesy : NDTV
Photo Courtesy : NDTV

पटना। इंडिगो एयरलाइन्स के स्टेशन हेड रूपेश सिंह की हत्या के आज पांच दिन बीतने के बाद भी अपराधियों के कोई सुराग नहीं मिले हैं। इसी बीच विपक्ष ने अब सीएम नीतीश और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश को कमजोर सीएम बताते हुए कहा है कि बिहार में लोग गाजर-मूली के तरह काटे रहे हैं। वहीं, पप्पू यादव ने बिहार के दो आईएएस अधिकारियों को आरोपी बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज रूपेश के परिजनों से मिलने छपरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर मीडिया के माध्यम से सीएम से अपील की, 'बिहार को बख़्श दीजिए नीतीश जी! अब बहुत हुआ! अब बस कीजिए! आम नागरिक गाजर मूली की तरह कट रहे हैं! महिलाओं-बच्चियों के बलात्कार की रोज वारदातें हो रही हैं! DGP आपकी पोल खोल रहे हैं! BJP सरकार में रहते हुए भी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं! तो बिहारवासी क्या कहाँ जाएँ?' 

 

तेजस्वी ने आगे कहा, 'नीतीश कुमार जी मैं आपसे हाथ जोड़ कर निवेदन करता हूं कि आप कुर्सी के चक्कर में बिहार के लोगों को कीड़े-मकोड़े की तरह मरने से बचा लीजिए। हम जानते हैं कि आप एक कमजोर मुख्यमंत्री हैं और चोर दरवाजे से इस पद तक पहुंचे हैं। लेकिन राज्य में अपराध को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी सीएम की होती है। लोगों को ऐसे बलि मत चढ़ने दीजिए।'

यह भी पढ़ें: बिहार के डीजीपी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हिदायत बेअसर, पत्रकारों को दिया दो टूक जवाब

मर्डर में आईएएस की संलिप्तता - पप्पू यादव

रूपेश सिंह के मर्डर केस में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक नया मोड़ दे दिया है। पप्पू यादव ने दावा किया है कि शूटर बाहर का है। दरभंगा, सीमांचल या बेगूसराय के तार हैं। उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है। जाप नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'मैं आपको एक तस्वीर दिखा रहा हूं, सोनिया एक लड़की थी, उसके साथ-साथ पांच लड़कियां विदेश जाती हैं। जब एक IAS पदाधिकारी पांच-पांच लड़कियां ले जाएंगे तो आप क्या करेंगे, बताइए। ये तार कहां-कहां से जुड़ा है? मैं एक पदाधिकारी की बात बता रहा हूं। ये छह लड़कियां जो इंटाइटिल नहीं थीं विदेश क्यों गई?'

उन्होंने आगे कहा कि, 'पूर्णिया में कटिहार के डीएम के द्वारा 70 लाइसेंस क्रिमिनल्स को दिया गया। रुपेश सिंह के साथ उस डीएम के क्या संबंध थे, सरकार बताएगी? कटिहार के डीएम छुट्टी पर क्यों चले गए? कटिहार के डीएम को अविलंब सस्पेंड करे।' पप्पू यादव ने आगे दावा किया कि पीएचईडी में एक आईएएस बैठे हैं जो पैसे लेकर काम करते हैं। दरभंगा में एक नहर का कंट्रैक्ट हुआ, रुपेश सिंह ने वहां बाहर के कंट्रैक्टर से काम दिलाया ये बात सामने आ रही है।