तेलंगाना सीएम ने योगी आदित्यनाथ को बताई औक़ात, कहा 28वें नंबर के राज्य हमें ना सिखाएं

KCR: हैदराबाद में योगी के रोड शो के बाद तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव का जनता से भावुक अपील, विभाजनकारी ताकतें हैदराबाद में घुसने का प्रयास कर रही हैं, इनसे शहर को बचाएं

Updated: Nov 30, 2020, 04:19 AM IST

Photo Courtesy: The siasat daily
Photo Courtesy: The siasat daily

हैदराबाद। हैदराबाद नगर निगम चुनाव को लेकर देश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का हैदराबाद में रोड शो करना तेलंगाना के सीएम को रास नहीं आया। सीएम केसीआर ने योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला करते हुे कहा है कि जो राज्य खुद 28वें नंबर तक पिछड़े हैं, वो अब पांचवें नंबर पर रहने वाले हमारे राज्य को सिखाएंगे क्या? उन्होंने शहर के लोगों से अपील की है कि विभाजनकारी लोगों के मंसूबे कामयाब न होने दें। मुख्यमंत्री केसीआर हैदराबाद के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की रैली में जनता को संबोधित कर रहे थे।

केसीआर ने कहा, 'कुछ विभाजनकारी ताकतें हैदराबाद में घुसने का प्रयास कर रही हैं और यहां तबाही मचाना चाहती हैं। क्या हम लोग ऐसा होने देंगे? क्या हम अपनी शांति खोने जा रहे हैं?' उन्होंने शहर के बुद्धिजीवियों और पेशेवर लोगों से आगे आने, वोट देने और लोगों को शिक्षित करने की अपील करते हुए कहा, 'हैदराबाद को बचाना है। यह हमारे इतिहास को बचाने के लिए है। यह हैदराबाद की शांति को बचाने के लिए है।' योगी आदित्यनाथ ने नगर निकाय चुनाव में बीजेपी के प्रचार के दौरान कहा था कि हैदराबाद को भाग्यनगर बनाना है। यही नहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने भी हैदराबाद को निज़ाम संस्कृति से मुक्त कराने की बात कही है।

पांचवें स्थान के राज्य हमें सिखाएंगे ?

केसीआर ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ साथ महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर भी तंज कसा। टीआरएस नेता ने कहा, 'हमारा राज्य 6 साल पहले प्रति व्यक्ति आय के मामले में 13वें स्थान पर था जो अब पांचवें स्थान पर आ गया है। यूपी के सीएम योगी आए हैं, उनका राज्य 28वें स्थान पर है। अब वे हमें सिखाएंगे क्या? कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस भी आए थे। उनका राज्य 10वें स्थान पर है, और वे हमें सिखाएंगे।'

और पढ़ें: केंद्रीय गृहमंत्री से लेकर राष्ट्रीय नेता तक, हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने क्यों उतारी दिग्गजों की फौज

बता दें कि हैदराबाद निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर देश के गृहमंत्री तक ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसके अलावा बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों की पूरी फौज और कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को भी इसमें लगा रखा है। इसी कड़ी में शनिवार को सीएम योगी हैदराबाद में रोड शो करने गए थे। इस दौरान उन्होंने और एआईएमआईएम और टीआरएस पर जमकर हमला बोला था साथ ही कहा कि चुनाव जीतने के बाद हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर कर देंगे।