संसद में घुसपैठ की घटना चिंताजनक, इसकी गहराई में जाना जरूरी: पीएम मोदी
संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना को प्रधानमंत्री मोदी ने चिंताजनक करार दिया है। साथ ही कहा है कि घटना के पीछे के मंसूबे को जानना बेहद जरूरी है।
नई दिल्ली। संसद में घुसपैठ और सुरक्षा चूक की घटना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार चौतरफा घिरी हुई है। विपक्षी दल केंद्र से संसद में जवाब मांग रहे हैं। पीएम मोदी ने अब इस घटना को लेकर चुप्पी तोड़ी है। हालांकि, संसद में जवाब देने के बजाए एक अखबार को दिए इंटरव्यू में पीएम ने इसपर बात की है।
पीएम मोदी ने अखबार दैनिक जागरण को दिये इंटरव्यू में कहा कि इस मामले में वाद-विवाद की जरूरत नहीं है। घटना के पीछे कौन है? उसके मंसूबे जानना बेहद जरूरी है। संसद में घटी घटना दुखद और चिंताजनक है। क्योंकि ऐसी घटना हमारे देश की छवि को प्रभावित करती है। ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिर इस घटना के पीछे की असल वजह क्या है? आरोपियों के मंसूबे क्या हैं...? इसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने अनुच्छेद 370 को लेकर कहा कि अब अनुच्छेद 370 बीते समय की बात हो गई है. यह कभी वापस नहीं आएगा। ब्रह्मांड की कोई ताकत धारा 370 को वापस नहीं ला सकती है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली शानदार जीत को लेकर पीएम मोदी ने कहा, 'देखिए, मैं मेहनत करता हूं और जनता वोटों से मेरी झोली भर देती है। मेरी प्राथमिकता हमेशा जनता के लिए काम करना, उनके जीवन को बेहतर बनाने की रही है। मैं सिर्फ यही करने में विश्वास रखता हूं, बाकी काम अपने आप हो जाता है।'