वादा तो 2 करोड़ सालाना नौकरी का था, 10 लाख जॉब्स के निर्देश पर कांग्रेस का PM मोदी पर हमला

पीएम मोदी के 10 लाख बेरोजगारों को अगले डेढ़ वर्षों के दौरान रोजगार देने वाले बयान के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि मोदी जी 2 करोड़ रोजगार देने का वादा कर अब झुझुना थमा रही है

Updated: Jun 14, 2022, 11:00 AM IST

नई दिल्ली। देश में रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ती बेरोजगारी को देखने हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले डेढ़ वर्षों में 10 लाख नौकरी देने का निर्देश दिया है। मीडिया सरकार के इस कदम को मास्टरस्ट्रोक की तरह पेश कर रही है। हालांकि, फिलहाल 10 लाख युवाओं को नौकरी मिली नहीं है, बल्की पीएम ने महज निर्देश दिए है। इसी बीच विपक्षी दल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को उनका 2 करोड़ नौकरी देने का वादा याद दिलाया है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों से कहा है कि वे ‘मिशन मोड’ में काम करते हुए अगले डेढ़ साल में दस लाख लोगों की भर्ती करें। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। PMO ने लिखा कि, 'प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने सभी सरकारी विभागों एवं मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और सरकार द्वारा मिशन मोड में अगले डेढ़ साल में दस लाख लोगों की भर्ती करने का निर्देश दिया।'

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसपर पलटवार करते हुए कहा कि, 'वादा था 2 करोड़ नौकरी हर साल देने का, 8 साल में देनी थी 16 करोड़ नौकरियाँ। अब कह रहे हैं साल 2024 तक केवल 10 लाख नौकरी देंगे। 60 लाख पद तो केवल सरकारों में ख़ाली पड़े हैं, 30 लाख पद केंद्रीय सरकार में ख़ाली पड़े हैं। जुमलेबाज़ी कब तक?'

नौकरी नहीं न्यूज बनाने में एक्सपर्ट हैं मोदी: राहुल गांधी

केंद्र के इस ऐलान पर राहुल गांधी ने भी निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया, 'जैसे 8 साल पहले युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियों का झांसा दिया था, वैसे ही अब 10 लाख सरकारी नौकरियों की बारी है। 
ये जुमलों की नहीं, 'महा जुमलों' की सरकार है।
प्रधानमंत्री जी नौकरियां बनाने में नहीं, नौकरियों पर 'News' बनाने में एक्सपर्ट हैं।'

स्वयं बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने भी प्रधानमंत्री को 2 करोड़ नौकरी का वादा याद दिलाया है। वरुण गांधी ने ट्वीट किया, 'बेरोजगार युवाओं की पीड़ा एवं मर्म समझने के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री जी। नए रोजगार का सृजन करने के साथ साथ हमें 1 करोड़ से अधिक ‘स्वीकृत परंतु रिक्त’ पदों को भरने हेतु सार्थक प्रयास करना होगा। हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का संकल्प पूरा करने के लिए और तेज गति से कदम बढ़ाने होंगे।'

दरअसल, देश में इस वक्त बेरोजगारी चरम पर है। इस मसले पर कांग्रेस समेत देश के तमाम विपक्षी दल लगातार भाजपा सरकार पर हमला बोलती रही है। भाजपा सांसद वरुण गांधी भी लगातार इस मसले को उठाते रहे हैं। बीजेपी के आंतरिक सर्वे में भी यह बात सामने आ चुकी है कि बढ़ती बेरोजगारी के कारण लोगों में सरकार के खिलाफ गुस्सा है और 2024 में पार्टी को इसका नुकसान होगा। अब चुनाव पूर्व पीएम ने 10 लाख नौकरी देने का ऐलान किया है, जो ऊंट के मुंह में जीरा साबित होने वाली है।