यह बीजेपी के पतन की शुरुआत है, MP-CG में भी भाजपा को मिलेगी करारी हार: ममता बनर्जी

मैं कर्नाटक की जनता सैल्यूट करती हूं और कांग्रेस पार्टी को जीत की बधाई देती हूं। अब मुझे नहीं लगता कि बीजेपी 2024 में 100 के आंकड़े को भी पार कर पाएगी: पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी

Updated: May 13, 2023, 06:59 PM IST

कोलकाता। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जबरदस्त जीत दर्ज की है। चुनाव नतीजे सामने आने के बाद तमाम विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे भाजपा के पतन की शुरुआत बताया है। सीएम ममता ने कहा है कि अब मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी भाजपा को करारी हार मिलेगी।

कर्नाटक चुनाव नतीजों को लेकर ममता बनर्जी ने कहा, 'परिवर्तन के पक्ष में निर्णायक जनादेश के लिए कर्नाटक की जनता को मेरा सैल्यूट। क्रूर, अधिनायकवादी और बहुसंख्यकवादी राजनीति परास्त है। जब लोग बहुलता और लोकतांत्रिक ताकतों को जीताना चाहते हैं, तो हावी होने के लिए कोई भी केंद्रीय डिजाइन उनकी सहजता को दबा नहीं सकता है। यह कहानी का नैतिक है, कल के लिए सबक।'

ममता बनर्जी ने आगे कहा, 'यह बीजेपी के पतन की शुरुआत है। अब छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव हैं, यहां भी बीजेपी को शिकस्त मिलेगी। यह 2024 के अंत की शुरुआत है। अब मुझे नहीं लगता कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी 100 के आंकड़े को भी पार कर पाएगी।'

यह भी पढ़ें: BJP की नकारात्मक राजनीति का अंतकाल शुरू, कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत पर बोले अखिलेश

चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम के 6 बजे तक कांग्रेस 123 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि 13 सीटों पर आगे चल रही है। राज्य में सरकार बनाने के लिए 113 सीटें चाहिए और कांग्रेस ने इस जादुई आंकड़े को पार कर लिया है। वहीं, बीजेपी ने 56 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 8 पर आगे चल रही है। दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी और पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस 19 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 1 पर आगे चल रही है।