सड़क हादसे में घायल हुए केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, सिर में चोट आई, काफिले की 3 गाड़ियां आपस में लड़ी
हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। हादसे के बाद जितिन प्रसाद दूसरी कार में सवार होकर अगले कार्यक्रमों के लिए निकल गए।
लखनऊ। पीलीभीत के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद सड़क हादसे में घायल हो गए। बताया जा रहा है कि उन्हें सिर में चोट आई है। वे अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में दौरे पर थे। इसी दौरान वह सड़क दुर्घटन के शिकार हो गए।
बताया जा रहा है कि प्रसाद के काफिले की गाड़ियां रास्ते में आपस में ही टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। हादसे के बाद जितिन प्रसाद दूसरी कार में सवार होकर अगले कार्यक्रमों के लिए निकल गए।
हादसे में जितिन प्रसाद के निजी सचिव भी घायल हुए हैं। ये घटना मझोला-विज्टी रोड स्थित बहरूआ गांव में हुई। जितिन प्रसाद के सर में मामूली चोट लगी है. काफिले की गाड़ी तेज रफ्तार में थी, जिसके चलते जोरदार टक्कर हुई और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।