UP Coronavirus : देवरिया ज़िला अस्पताल में 4 साल
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला अस्पताल में 4 साल के बच्चे ने खींचा स्ट्रेचर, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है। यहां जिला अस्पताल में स्टेचर को धक्का देता 4 साल का मासूम नजर आय़ा। वीडियो में मासूम और उसकी मां स्ट्रेचर को धक्का देकर वार्ड में ले जा रहे हैं। बताया जा रह है कि स्ट्रेचर पर मासूम बच्चे के नाना लेटे हुए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होने के तमाम दावे करती रही है मगर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो ने सरकार के इस दावे पर सवालिया निशान लगा दिया है। वायरल वीडियो दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट कहा, ‘कंधे छोटे हैं लेकिन प्यार मां से अधिक है। आत्मनिर्भरता का और उदाहरण दिखाएं या ये ठीक है?
कंधे छोटे हैं लेकिन प्यार माँ से अधिक है,
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 20, 2020
आत्मनिर्भरता का और उदहारण दिखाएं या ये ठीक है?
ज़िला अस्प्ताल : देवरिया pic.twitter.com/TbT8nqe2hI
दरअसल देवरिया के बरहज इलाके के गौरा गांव के छेदी यादव पिछले दिनों घायल हो गए थे। उन्हें देवरिया जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया। छेदी यादव की बेटी बिन्दू अपने पिता के साथ कई दिन से जिला अस्पताल में हैं। यहां उन्हें ड्रेसिंग के लिए बीच-बीच में ड्रेसिंग रूम में ले जाना होता है। इसके लिए अस्पताल के कर्मचारी पैसे की मांग करते हैं।परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है इसीलिए उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया। अस्पताल के कर्मचारियों का कहना है कि अगर 30 रुपए नहीं दोगे तो अपने मरीज को ड्रेसिंग के लिए खुद ही ले जाओ, फिर क्या था मासूम बच्चा अपनी मां के साथ नाना को स्ट्रेचर पर लेकर नंगे पांव ही दौड़ पड़ा।