जय शाह बोल रहा हूं, तुम मंत्री बनोगे, उत्तराखंड में BJP विधायकों से करोड़ों रुपए ठगने की कोशिश

उत्तराखंड के विधायकों को कॉल करने वाले ने दावा किया कि वह गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह है। उसने करोड़ों की मांग की और मंत्री बना देने की बात कही।

Updated: Feb 19, 2025, 04:50 PM IST

देहरादून। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम से कॉल कर उत्तराखंड के विधायकों को मंत्री बनने का ऑफर देने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। इस मामले में उधम सिंह नगर पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले एक आरोपी को हरिद्वार पुलिस दिल्ली से गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं तीसरा आरोपी अभी फरार है, जो पहले भी इस तरह का खेल कर चुका है।

दरअसल, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा को 13 फरवरी को एक कॉल आया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटा बताया था और कहा था कि पापा मणिपुर के राजनीतिक घटनाक्रम में व्यस्त है। इसीसिए उन्होंने आप से बात करने का जिम्मा उन्हें सौंपा है।

आरोपी ने कॉल पर विधायक शिव अरोड़ा से कुछ राजनीतिक मुद्दों पर बात की और फिर कहा कि उन्हें उत्तराखंड सरकार में मंत्री बनाया जा रहा है। इसीलिए वो दिल्ली आ जाए है। साथ ही आरोपी ने विधायक शिव अरोड़ा ने तीन करोड़ रुपए की डिमांड भी की है, जिससे विधायक आरोड़ा को मामला कुछ संदिग्ध लगा।

हरिद्वार जिले के विधायक आदेश चौहान, देहरादून के विधायक खजान दास और नैनीताल से विधायक सरिता आर्य को भी इसी तरह के फोन आए थे। विधायक सरिता आर्य ने कहा कि जब मुझसे करोड़ों रुपये लेकर दिल्ली आने को कहा गया तो मैं एकदम से उलझन में पड़ गई। अगले दिन कॉल करने वाले ने पैसे मांगे। मेरे बच्चों को संदेह था कि उनके जैसे कद का व्यक्ति (जय शाह) इस तरह फोन करके पैसे क्यों मांगेगा? इसके बाद आर्य ने नैनीताल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

बता दें कि धामी कैबिनेट में चार मंत्री पद खाली हैं। लंबे समय से कई विधायक खाली पदों पर नजर बनाए हुए हैं। हाल ही में सत्ता के गलियारों में चर्चा चल रही थी कि कुछ मंत्रियों को हटाकर नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है। ऐसे में अब ठगों का गिरोह सक्रिय हो गया है जो बड़े नेताओं के नाम पर ठगी की कोशिशें कर रहा है।