जहां INDIA गठबंधन के वोटर ज्यादा, वहां वोटिंग धीमी कराएं, AAP का दिल्ली LG पर गंभीर आरोप

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी की तरफ से एलजी वीके सक्सेना पर गंभीर आरोप लगाया गया है। उनका दावा है कि एलजी ने धीमी वोटिंग कराने के निर्देश दिए हैं।

Updated: May 25, 2024, 12:46 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली की सभी सात सीटों पर छठे चरण के तहत आज मतदान हो रहा है। कई इलाकों में भीषण गर्मी के बावजूद लंबी कतारें भी देखने को मिल रही हैं। इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी की तरफ से एलजी वीके सक्सेना पर एक गंभीर आरोप लगा दिया है। उनका दावा है कि जहां पर भी इंडिया गठबंधन का वोट है, वहां धीमी वोटिंग का आदेश दिया गया है।

आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि ऐसी जानकारी मिली है कि आज एलजी ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिए हैं कि जहां INDIA गठबंधन के वोटर भारी संख्या में हैं, वहाँ पर वोटिंग धीरे करवानी है ताकि लोगों को वोट डालने में दिक़्क़त हो। प्रशासन द्वारा भाजपा को जिताने का ऐसा कोई भी प्रयास गैर-क़ानूनी, गैर- लोकतांत्रिक और गैर-संवैधानिक है। और मैं उम्मीद करती हूँ कि चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेगा, और ऐसे किसी भी प्रयास पर रोक लगाएगा।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी आतिशी के इस पोस्ट को शेयर करते हुए चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह हैरान करने वाला है। निर्वाचन आयोग को दिल्ली में सुचारू मतदान सुनिश्चित करना चाहिए। 

आम आदमी पार्टी के इन आरोपों पर एलजी वीके सक्सेना ने पलटवार भी किया है। उन्होंने तंज सकते हुए लिखा है कि आदत ही बना ली है आप ने तो ऐ केजरीवाल साहब, जिस हाल मे रहना, बस रोते हुए रहना। वीके सक्सेना ने इस बात पर भी जोर दिया है कि मंत्री के इस आरोप को उन्होंने काफी गंभीरता से लिया है।

बता दें कि दिल्ली में इस बार सभी सात सीटों पर मुकाबला कड़ा माना जा रहा है। अगर पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार कांग्रेस और आप साथ मिलकर लड़ रहे हैं, ऐसे में यहां मुकाबला दिलचस्प बन गया है।