दुनियाभर में गूंजी भारतीय बेरोजगारों की मांग, मोदी जॉब दो टॉप ट्रेंडिंग, छात्रों के समर्थन में उतरे राहुल गांधी

बेरोजगारी के खिलाफ देशभर में युवाओं का हल्लाबोल, प्रयागराज में कई छात्र हिरासत में, राहुल बोले, फेल सरकार, महंगाई की मार, बेरोजगारी की सब हदें पार

Updated: Feb 25, 2021, 11:26 AM IST

नई दिल्ली। देशभर के युवा आज बेरोजगारी के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तरप्रदेश में दर्जनों छात्रों को हिरासत में लिया गया है। इसी बीच दुनियाभर में आज भारतीय बेरोजगार युवाओं की मांग टॉप ट्रेंड कर रही है। ट्वीटर पर मोदी जॉब दो का हैशटैग 60 लाख ट्वीट्स के साथ विश्वभर में नंबर 1 पर है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी युवाओं का समर्थन किया है।

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुनाव 2 करोड़ रोजगार देने के वादे को पूरा न किए जाने को लेकर प्रयागराज में सैंकड़ों छात्र सड़कों पर विरोध कर रहे थे। रोजगार नहीं मिल पाने की वजह से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने सड़कें जाम कर दी थी। इसके बाद प्रशासन ने बल प्रयोग करते हुए छात्रों को खदेड़ दिया। पुलिस ने सात छात्राओं और 15 छात्रों को गिरफ्तार भी कर लिया है। 

इसी देशभर के कई शहरों में बेरोजगार युवाओं का हल्लाबोल देखने को मिला है। उत्तराखंड में में युवा कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रोजगार की मांग को लेकर बिहार की राजधानी पटना में भी बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। देशभर के बेरोजगार युवा सोशल मीडिया के माध्यम से पिछले तीन दिनों से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। 

विपक्ष के कई नेताओं ने भी युवाओं के इन मांगों का समर्थन किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'फ़ेल सरकार, महँगाई की मार, बेरोज़गारी की सब हदें पार!' 

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने लिखा, 'मोदी जी रोजगार दो या, झोला लेकर चले जाओ।' 

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट किया, 'देश के नौजवानों को जाती, धर्म, क्षेत्रवाद के नाम पर बाटना बंद करो, सरकारी संस्थानों को बेचना बंद करो, देश का नौजवान बेरोज़गार है, उसे रोज़गार दो।' 

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने छात्रों के समर्थन में ट्वीट किया, 'किसी भी देश के किए सबसे महत्वपूर्ण मानव संसाधन होता है। भारत का मानव संसाधन पूरी तरह से बेरोजगार है, जिस वजह से कई सारे सामाजिक मुद्दे बढ़ रहे हैं। सरकार की विभाजनकारी नीति समस्या को और बढ़ा रही है।' 

स्वतंत्र पत्रकार प्रशांत कनौजिया ने मामले पर ट्वीट किया है कि, 'चीन के पास सबसे बड़ी सेना है, रूस के पास सबसे बड़ा भूभाग है, और भारत के पास सबसे ज्यादा बेरोजगार है।' 

गुरुवार को देश के टॉप तीन ट्वीटर ट्रेंड्स की बात करें तो इसमें पहले स्थान पर #Modi_Job_do, दूसरे स्थान पर #मोदीरोजगारदो और तीसरे स्थान पर #मामारोजगारदो है। वहीं मोदी जॉब दो विश्वभर में प्रथम स्थान स्थान है, जिसे 60 से ज्यादा लाख बार यूज किया गया है।